पुलिस कण्ट्रोल रूम में महिला अपराधों की प्रथम सूचना लेखन, विवेचना, साक्ष्य संकलन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शिवपुरी दिनांक 09.06.20 को पुलिस कण्ट्रोल रूम शिवपुरी में जिले की समस्त महिला अधिकारियों को महिला अपराधों की प्रथम सूचना लेखन, विवेचना, साक्ष्य संकलन, तथा पीड़ित महिलाओं के लिए शासन की योजनाओं के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। उप पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अवध किशोर पाण्डे के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की गई। अप पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जॉन द्वारा बताया गया की महिला संबंधी अपराधों में फरियादी महिला की सुनवाई महिला अधिकारी द्वारा ही की जाएगी तथा अपराधों में एफआईआर लेखन एवं विवेचना का संपूर्ण कार्य महिला अधिकारियों के द्वारा ही किया जाएगा, साथ ही साथ महिला संबंधी अपराधों के संबंध में शासन द्वारा संचालित योजनाओं एवं अधिकारों की जानकारी भी फरियादी को दी जावेगी । अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्येश्य पर चर्चा की। उन्होने बताया गया कि पुलिस को महिलाओं के प्रति अधिक संवेदनशील रहना चाहिए, महिलाओं के लिए बनाये गये कानूनों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित हो, निर्धारित व्यवस्थाओं/कानूनों/ संरचनाओं के बारे में सभी को जानकारी हो। आज के प्रशिक्षण में महिला अपराधों में प्रथम सूचना लेखन कार्य के संबंध में प्रशिक्षण एसडीओपी शिवपुरी श्री शिव सिंह भदोरिया द्वारा, महिला अपराधों के संबंध में विवेचना के संबंध में प्रशिक्षण एसडीओपी कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा द्वारा, महिला अपराधों में पीड़ित महिलाओं के लिए शासन की योजनाओं की जानकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी शिवपुरी श्री देवेंद्र सुन्दरयाल द्वारा, महिला अपराधों के संबंध में भैतिक एवं साक्ष्यों के संकलन पर प्रशिक्षण जिला एफ.एस.एल. अधिकारी एच.एस. बरहदिया द्वारा तथा साइबर अपराधों के संबंध में प्रशिक्षण साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक उपेंद्र दुबे द्वारा दिया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी शिवपुरी श्री देवेंद्र सुन्दरयाल, एसडीओपी करैरा श्री जीडी शर्मा, एसडीओपी कोलारस श्री आत्माराम शर्मा, एसडीओपी पिछोर श्री देवेन्द्र सिंह कुशवाह, एसडीओपी शिवपुरी श्री शिवसिंह भदौरिया, एसडीओपी महिला प्रकोष्ठ श्री उमेश कुमार गर्ग, डीएसपी (प्रो.) कीर्ति सिंह नरवरिया, डीएसपी (प्रो.) प्रियंका पाण्डे, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, सूबे. अरूण प्रताप सिंह एवं जिले की सभी महिला अधिकारी प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment