440 लीटर अवैध शराब और एक आपे वाहन के साथ आरोपी को दबोचा - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, June 9, 2020

440 लीटर अवैध शराब और एक आपे वाहन के साथ आरोपी को दबोचा

शिवपुरी पुलिस द्वारा 440 लीटर अवैध शराब और एक आपे वाहन के साथ आरोपी को दबोचा

थाना प्रभारी सिहोर उनि. राजवीर सिंह गुर्जर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि करैरा भितरवार रोड़ हतेड़ा तिराहे तरफ एक आपे वाहन क्रमांक एमपी 07 एल 5460 में अवैध शराब भरकर ला रहा है सूचना पर थाना प्रभारी सिहोर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना कर चैकिंग शुरू की गई, कुछ समय पश्चात आपे वाहन क्रमांक एमपी 07 एल 5460 आते दिखी जिसे रोककर चैक किया तो तो उसमें हाथ भट्टी की बनी 440 लीटर अवैध कच्ची शराब कीमत 45000 रू की मिली, मौके से मिली अवैध शराब और आपे वाहन क्रमांक एमपी 07 एल 5460 को विधिवत जप्त कर आरोपी गोविंद पुत्र सीताराम जाटव उम्र 40 साल निवासी वार्ड क्रमांक 2 पटवारी काॅलोनी भितरवार के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिहोर उनि. राजवीर सिंह गुर्जर, सउनि हरीसिंह परिहार की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment