कियोस्क संचालक द्वारा धोखाधड़ी कर गलत रुप से निकाले पैसे अंकित राठौर मनीष राठौर के खिलाफ दीया शिकायती आवेदन - The Sanskar News

Breaking

Monday, June 15, 2020

कियोस्क संचालक द्वारा धोखाधड़ी कर गलत रुप से निकाले पैसे अंकित राठौर मनीष राठौर के खिलाफ दीया शिकायती आवेदन

 15 जून 2020 संस्कार न्यूज़



शिवपुरी यह घटना ग्राम राजश्री गांव का मामला है मनजीत कुशवाहा की पुत्री विनीता कुशवाहा गांव के ही कियोस्क संचालक द्वारा ₹700 की धोखाधड़ी कर अपने खाते में ट्रांसफर करने का मामला सामने आया प्रार्थी द्वारा बताया गया है मेरी पुत्री से अंगूठा लगवा कर ₹700 निकाल लिए और कहा सर्वर डाउन है आपके पैसे नहीं निकलेंगे आप जाओ जब यह घटना विनीता ने अपने पिता को बताएं तो पिता ने दूसरे  संचालक के यहां जाकर खाता चेक कराया तब मालूम चला कि खाते से पैसे तो ट्रांसफर हो चुके हैं तब जाकर जो संचालक से कहा तब संचालक ने सर्वर डाउन का हवाला देकर पिता को भी चलता किया और अभद्रता से पेश आया संचालक ने गाली गलौज देकर  कहां अगर आपने कहीं किसी को बताया और शिकायत की तो तुम्हें देख लेंगे 
इसी प्रकार पूर्व में भी एक दो मामले धोखाधड़ी के और भी सामने आए लेकिन उसको संचालक ने अपनी दबंगई के चलते मामले को वहीं पर रफा-दफा कर दिया
अगर कियोस्क  संचालक की जांच की जावे तो संचालक द्वारा धोखाधड़ी के शिकार अन्य बहुत से लोग भी सामने आ जाएंगे 
प्रार्थी के द्वारा मांग की गई है कियोस्क  संचालक के विरुद्ध उचित एवं वैधानिक कार्यवाही करने की कृपा करें जिससे पुत्री के पैसे  संचालक से पैसे दिलाने की कृपा करें श्रीमान जी की अति कृपा होगी एवं कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए

No comments:

Post a Comment