गरीब बस्तियों में खोले जाएंगे प्राथमिक स्वास्थ्य क्लीनिक - The Sanskar News

Breaking

Thursday, June 11, 2020

गरीब बस्तियों में खोले जाएंगे प्राथमिक स्वास्थ्य क्लीनिक

गरीब बस्तियों में खोले जाएंगे प्राथमिक स्वास्थ्य क्लीनिक
शिवपुरी, 11 जून 2020/ 
शिवपुरी विधायक श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा शिवपुरी शहर की गरीब मलिन बस्तियों में प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य क्लीनिक खोलने की मांग की गई थी। जिसकी स्वीकृति मिल गयी है। गरीब बस्तियों के निवासियों को छोटी-छोटी बीमारी के लिए भी प्रायवेट क्लीनिकों पर जाना पड़ता था इसलिए शासकीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गरीब बस्तियों में शहर की तीन जगह नीलगर चैराहा के पास पुरानी शिवपुरी, मनियर फतेहपुर और ठकुरपुरा में क्लीनिक खोलने की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गई है। शीघ्र ही इन तीनों स्थानों पर डाॅक्टर एवं अन्य सहायोगी स्टाफ पदस्थ कर स्वास्थ्य केन्द्र खोले जायेगें। जहां नियमित रूप से शासकीय चिकित्सा सुविधा एवं दवा निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेगीं। इससे इन क्षेत्रों की जनता को लाभ मिलेगा।

No comments:

Post a Comment