विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कर चलाया सफाई अभियान - The Sanskar News

Breaking

Friday, June 5, 2020

विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कर चलाया सफाई अभियान

विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कर चलाया सफाई अभियान 
शिवपुरी, 05 जून 2020/
 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गोदरेज के सहयोग से फेमिली हेल्थ इंडिया एवं जिला स्वास्थ्य समिति शिवपुरी के संयुक्त तत्वाधान में क्रियान्वित एम्बेड परियोजना के तहत खनियाधाना के नयागाँव व पिछोर के ग्राम गणेशखेडा स्कूल व आंगनवाडी में वृक्षारोपण कर लोगों को वृक्षों तथा पर्यावरणीय स्वच्छता का महत्त्व बताया गया। एम्बेड टीम द्वारा घर-घर जा कर ग्रामीणों को पर्यावरण का महत्व समझाया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा के निर्देशन में टीम द्वारा गाँव में सफाई अभियान चलाकर जलभराव एवं गंदे पानी के निकासी की व्यवस्था ग्रामीणों के सहयोग से की गई। साथ ही साथ मच्छर पैदाईश व मलेरिया नियंत्रण की दिशा में लोगों को वर्षा के पूर्व घरों से कबाड़ आदि साफ करने तथा घरों के आसपास जल भराव व मच्छर पैदाईश की संभावनाओं को समाप्त करने की सलाह घर घर जा कर दी गयी। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में एम्बेड टीम से दीपक, रियाज, महेश, सतेन्द्र, चन्दन, केशव, विवेक एवं हरगोविंद के साथ स्थानीय आंगनवाडी एवं आशा कार्यकर्ता का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment