श्रमिकों को नवीन जाॅबकार्ड एवं जाॅबकार्ड नवीनीकरण हेतु जनपद पंचायत स्तर पर काॅल सेंटर गठित
शिवपुरी, 02 जून 2020/ कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों में प्रवासी मजदूरों के अपने-अपने घरों में लौटने से प्रवासी श्रमिकों एवं ग्राम में निवासरत अन्य श्रमिक जो मनरेगा में काम करने के इच्छुक है। ‘‘श्रम सिद्धि अभियान’’ अंतर्गत ऐसे श्रमिकों को मनरेगा जाॅबकार्ड देकर रोजगार में नियोजित किया जाएगा। इस कार्य के लिए जिला पंचायत स्तर पर एक कंट्रोल रूम तथा जनपद पंचायत स्तर पर काॅल सेंटर का गठन किया गया है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि गठित किए गए कंट्रोल रूम प्रभारी के रूप में सीनियर डाटा मैनेजर श्री मनोज नामदेव होंगे और प्रतिदिन ब्लाॅकवार तथा ग्राम पंचायवार मनरेगा के प्रगतिरत कार्यों एवं उन पर प्रतिदिन नियोजित श्रमिकों की जानकारी से संबंधित अधिकारी अवगत कराएगें। जबकि जनपद पंचायत शिवपुरी एवं पोहरी के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुबोध दीक्षित, कोलारस एवं बदरवास के लिए जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री के.के.शर्मा, नरवर एवं करैरा के लिए मनरेगा के परियोजना अधिकारी श्री अनिल गुप्ता तथा पिछोर एवं खनियांधाना के लिए जिला पंचायत के लेखाधिकारी श्री हेमंत पाण्डे को नियुक्त किया गया है। उक्त अधिकारी जिन ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन 50 से कम श्रमिक नियोजित होंगे, उन ग्राम पंचायतों से संबंधित अधिकारी को अवगत कराएगें।
इस अभियान अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत श्रमिकों को नवीन जाॅबकार्ड बनाए जाने एवं जाॅबकार्ड का नवीनीकरण किए जाने एवं मजदूरी भुगतान संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु प्रत्येक जनपद पंचायत स्तर पर काॅल सेंटर का गठन किया गया है। उक्त काॅल सेंटर से प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक कार्यालयीन दिवसों में संपर्क किया जा सकता है। जिसके तहत जनपद पंचायत शिवपुरी में नियुक्त लेखापाल श्री ललित गर्ग (9753301277), कैशियर श्री दिनेश जौहरी (9039445822), पोहरी में सहायक मानचित्रकार श्री मनोज बरूआ (9826223191), कोलारस में कैशियर श्रीमती संध्या गर्ग(7987210023), बदरवास में मनरेगा एपीओ श्री सचिन गुप्ता (9340091164) एवं ग्राम रोजगार सहायक श्री अवदेशपुरी गोस्वामी (8770645797) को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत नरवर में मनरेगा एपीओ श्री अतीक मोहम्मद(9893241311), ग्राम रोजगार सहायक श्री तेज सिंह जाटव (7477253542), करैरा में मनरेगा वाटरशेड बीसी श्री राम निवास करौरिया (9009081550), मनरेगा कैशियर श्री अरविंद भार्गव (9752208800), सहायक ग्रेड-तीन श्री कौशल सेन (8085193386), पिछोर में मनरेगा वाटरशेड बीसी श्री किशोरी लाल रतमेले (9425772703) एवं मनरेगा कैशियर श्री मुकेश सिंह परमार (7999228277) एवं खनियांधाना में मनरेगा के सहा.लेखाधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव (7869183333) को नियुक्त किया गया है।
शिवपुरी, 02 जून 2020/ कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों में प्रवासी मजदूरों के अपने-अपने घरों में लौटने से प्रवासी श्रमिकों एवं ग्राम में निवासरत अन्य श्रमिक जो मनरेगा में काम करने के इच्छुक है। ‘‘श्रम सिद्धि अभियान’’ अंतर्गत ऐसे श्रमिकों को मनरेगा जाॅबकार्ड देकर रोजगार में नियोजित किया जाएगा। इस कार्य के लिए जिला पंचायत स्तर पर एक कंट्रोल रूम तथा जनपद पंचायत स्तर पर काॅल सेंटर का गठन किया गया है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि गठित किए गए कंट्रोल रूम प्रभारी के रूप में सीनियर डाटा मैनेजर श्री मनोज नामदेव होंगे और प्रतिदिन ब्लाॅकवार तथा ग्राम पंचायवार मनरेगा के प्रगतिरत कार्यों एवं उन पर प्रतिदिन नियोजित श्रमिकों की जानकारी से संबंधित अधिकारी अवगत कराएगें। जबकि जनपद पंचायत शिवपुरी एवं पोहरी के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुबोध दीक्षित, कोलारस एवं बदरवास के लिए जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री के.के.शर्मा, नरवर एवं करैरा के लिए मनरेगा के परियोजना अधिकारी श्री अनिल गुप्ता तथा पिछोर एवं खनियांधाना के लिए जिला पंचायत के लेखाधिकारी श्री हेमंत पाण्डे को नियुक्त किया गया है। उक्त अधिकारी जिन ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन 50 से कम श्रमिक नियोजित होंगे, उन ग्राम पंचायतों से संबंधित अधिकारी को अवगत कराएगें।
इस अभियान अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत श्रमिकों को नवीन जाॅबकार्ड बनाए जाने एवं जाॅबकार्ड का नवीनीकरण किए जाने एवं मजदूरी भुगतान संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु प्रत्येक जनपद पंचायत स्तर पर काॅल सेंटर का गठन किया गया है। उक्त काॅल सेंटर से प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक कार्यालयीन दिवसों में संपर्क किया जा सकता है। जिसके तहत जनपद पंचायत शिवपुरी में नियुक्त लेखापाल श्री ललित गर्ग (9753301277), कैशियर श्री दिनेश जौहरी (9039445822), पोहरी में सहायक मानचित्रकार श्री मनोज बरूआ (9826223191), कोलारस में कैशियर श्रीमती संध्या गर्ग(7987210023), बदरवास में मनरेगा एपीओ श्री सचिन गुप्ता (9340091164) एवं ग्राम रोजगार सहायक श्री अवदेशपुरी गोस्वामी (8770645797) को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत नरवर में मनरेगा एपीओ श्री अतीक मोहम्मद(9893241311), ग्राम रोजगार सहायक श्री तेज सिंह जाटव (7477253542), करैरा में मनरेगा वाटरशेड बीसी श्री राम निवास करौरिया (9009081550), मनरेगा कैशियर श्री अरविंद भार्गव (9752208800), सहायक ग्रेड-तीन श्री कौशल सेन (8085193386), पिछोर में मनरेगा वाटरशेड बीसी श्री किशोरी लाल रतमेले (9425772703) एवं मनरेगा कैशियर श्री मुकेश सिंह परमार (7999228277) एवं खनियांधाना में मनरेगा के सहा.लेखाधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव (7869183333) को नियुक्त किया गया है।
No comments:
Post a Comment