दिनांक 16.06.20 को फरियादी शिवराज यादव निवासी महलोनी थाना छर्च पर आकर रिपोर्ट की के दिनांक 15.06.20 की रात्रि में कोई अज्ञात चोर उसके गैंत में रखे कृषि उपकरण हेरो चोरी कर ले गया है। उक्त सूचना पर से थाना छर्च मैं अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 45/20 धारा 379 आईपीसी का कायम कर विवेचना में लेकर चोरी गए कृषि उपकरण एवं आरोपी की तलाश शुरू की गई।
थाना प्रभारी छर्च उनि. राजेंद्र शर्मा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में फरियादी एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य अरुण भार्गव के सहयोग से 24 घंटे के अंदर फरियादी का कृषि उपकरण हैरो की कीमत 50,000 रुपए मय एक महिंद्रा ट्रैक्टर के थाना सेसईपुरा के ग्राम रानीपुरा से बरामद कर आरोपी मिथुन पुत्र गिरधारी आदिवासी निवासी रानीपुरा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय के आदेश आरोपी को जेल भेज दिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छर्च उनि. राजेंद्र शर्मा, सउनि जगदीश साहू,आरक्षक ब्रजराज, सुनील, रमाकांत एवं थाना सेसईपुरा पुलिस की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment