बड़ी खबर कोलारस अभी अभी खबर आ रही है ग्राम मोहरा में एक महिला कोरोनावायरस निकली महिला - The Sanskar News

Breaking

Monday, June 1, 2020

बड़ी खबर कोलारस अभी अभी खबर आ रही है ग्राम मोहरा में एक महिला कोरोनावायरस निकली महिला

शिवपुरी। जिले 
1591028309165031-0
 1 जून 2020 संस्कार न्यूज़


बड़ी खबर कोलारस अभी अभी खबर आ रही है ग्राम मोहरा में एक महिला कोरोनावायरस निकली महिला का परिवार अभी अहमदाबाद से आया बताया जा रहा है कि महिला का पति बच्चे देवर सभी अहमदाबाद से साथ में आए हैं महिला के परिवार के सभी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई लेकिन महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई स्वास्थ्य विभाग का अमला  ग्राम मोहरा से स्वास्थ्य विभाग शिवपुरी लेने के लिए निकल गया
 में आज फिर कोरोना का ग्राफ बड गया हैं,आज फिर जिले में एक ओर महिला की जांच रिर्पोट पॉजीटिव निकली हैं। बताया जा रहा हैं कि इस महिला का 5 सदस्य का परिवार गुजरात से आया हैं। इस परिवार की 4 रिर्पोट निगेटिव आई हैं और एक 26 वर्षीय महिला पॉजीटिव आई हैं

जानकारी के अनुसार 31 मई को अहमदाबाद से शताब्दी बस से एक परिवार कोलारस आया था। इस परिवार की जांच स्वास्थय विभाग ने की और कोलारस के मोहराई के स्कूल में क्वारेटेन किया गया था। इस परिवार में पति-पत्नि और 2 बच्चे और भाई सहित 5 लोग थे। बताया गया हैं कि यह परिवार डेढ साल बाद कोलारस लौटा हैं,और इस परिवार की एक महिला कोरोना पॉजीटिव निकली है।

कोरोना पॉजिटिव युवती आपने गांव मोहराई अपनी मां के पास आई हैं। इस तरह से जिले में कोरोना मरीजो की संख्या बढकर 13 हो गई है। इसमें से 9 केश एक्टिव है और 4 मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने घर जा चुके हैं

No comments:

Post a Comment