1 जुलाई 2020
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दिव्यांग युवती के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है। इस केस में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित की उम्र 20 साल है। वह मानसिक रूप से कमजोर है और बोल-सुन नहीं सकती. वह रविवार (28 जून) शाम को करीब 7 बजे शौच के लिए घर से बाहर गई थी, जहां आरोपी पहले से ही मौजूद थे। ये सभी आरोपी नाबालिग हैं और इनमें से एक की उम्र 11 वर्ष है।
आरोपियों ने करीब 2 घंटे तक युवती के साथ दरिंदगी की, जिसके बाद घर लौटी युवती ने इशारों में अपने माता-पिता से पूरी आपबीती बताई।फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
गौरिहार पुलिस थाना प्रभारी सरिता वर्मन ने बताया कि पीड़िता देर रात तक जब वह वापस घर नहीं आई तो उनके परिवार वाले उसे तलाशने निकले थे और उसे सड़क पर घायल अवस्था में पाया। इसके बाद उसने इशारों में अपनी माँ को आप बीती सुनाई और फिर उसके परिजनों ने मामला दर्ज करवाया। सरिता ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस के सामने अपने जुर्म को स्वीकार भी कर लिया है।
No comments:
Post a Comment