
शिवपुरी-तेंदुआ थाना क्षेत्र के तहत आने वालेे ग्राम खरई में किसानों की उपज को उधारी में खरीकर फरार हुई महिला को पुलिस ने पकड़ लिया है। मामले में पुलिस अभी महिला से पूछताछ कर रही है। गौेरतलब है कि खरई में रहने वाली महिला नीलम जैन व उसका पुत्र विपुल जैन गल्ले का काम करते हैं। वह वर्षों से किसानों की उपज को खरीद रहे थे जिस कारण किसानों को भी इन पर भरोसा था। इस बार महिला नीलम जैन नेे दो महीने की उधारी पर किसानों से समर्थन मूल्य से अधिक दाम पर उपज को खरीद लिया। किसानों ने भी विश्वास में आकर उपज को उधारी पर नीलम जैन को दे दिया। नीलम ने करीब आधा सैकड़ा से अधिक किसानों की उपज को खरीदा, लेकिन जब रुपए देने की बारी आई तो वह परिवार सहित फरार हो गई। महिला के गायब होने पर किसानों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जहां पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। इसी दौरान एसपी ने भी महिला व उसके पुत्र पर 5-5 हजार का इनाम घोषित कर दिया था वहीं भाजपा नेता सुरेंद्र शर्मा व समाजसेवी जयपाल जाट ने भी फरार महिला का पता वालेे को 10-10 हजार रुपए देने की बात कहीं थी। पुलिस को सूचना मिली कि चाची 420 ग्वालियर में हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची और महिला को पकड़ लिया और थाने लेे आई। थाना प्रभारी अरविंद चौहान ने बताया कि पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।
No comments:
Post a Comment