पिछले साल जिन गांव में बाढ़ की स्थिति बनी, उन स्थानों पर सुरक्षा का विशेष प्रबंध करें- कलेक्टर
आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित
शिवपुरी, 18 मई 2020/ जिले में अति वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए पूर्व तैयारियों के संबंध में सोमवार को आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर आर एस बालोदिया, समस्त अनुविभागों के एसडीएम और संबंधित अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने कहा है कि वर्षा ऋतु के दौरान जिले के ऐसे स्थान जहां गत वर्षों में बाढ़ की स्थिति बनी है जिसके कारण घटनाएं घटित हुई थी। उन स्थानों पर विशेष सर्तकता बरतते हुए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाए। इन स्थानों पर चेतावनी बोर्ड, बेरियर एवं बेरिकेड्स लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि अभी से ऐसे सुरक्षित स्थान भी चिंहित करना है, जिससे प्रभावित व्यक्तियों को उन स्थानों पर सुरक्षित ठहराया जा सके। इसके लिए स्कूल और छात्रावासों को चिन्हित किया जा सकता है।
संवेदनशील स्थानों की सूची तैयार करने के निर्देश
सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी ब्लॉक स्तर पर बैठक आयोजित कर वर्षा ऋतु के दौरान बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवो एवं संवेदनशील स्थानों को चिंहित कर आवश्यक व्यवस्थाएं करें ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में तत्काल बचाव किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी तहसील में ऐसे गांव जो वर्षा ऋतु के दौरान पहुंच विहीन हो जाते है और आवागमन में परेशानी होती है। ऐसे गांव की सूची तैयार करें और खाद्य विभाग द्वारा उन गांव में खाद्यान्न भी पूर्व में उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए। सभी सीएमओ भी शहरी क्षेत्रों में ऐसे स्थानों की लिस्ट तैयार करें।
राहत एवं बचाव कार्य के लिए टीम तैयार करें
उन्होंने होमगार्ड के जिला सेनानी को निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु के दौरान बाढ़ आने पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू टीम तैयार करें। स्थानीय स्तर पर तैराकों की दूरभाष सहित ग्रामवार सूची एवं होमगार्ड के पास बाढ़ से बचाव हेतु उपलब्ध सामग्री आदि की जानकारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी को दें। जिससे किसी प्रकार की बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित होने पर तत्काल रैसक्यू की कार्यवाही की जा सके।
बैठक से अनुपस्थित रहने पर सीएमओ को नोटिस के निर्देश
आपदा प्रबंधन की बैठक में नगर पालिका नरवर, पिछोर एवं खनियाधाना के सीएमओ अनुपस्थित थे। बिना किसी सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहने पर तीनों सीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
Monday, May 18, 2020
Home
शिवपुरी
पिछले साल जिन गांव में बाढ़ की स्थिति बनी, उन स्थानों पर सुरक्षा का विशेष प्रबंध करें- कलेक्टरआपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित
पिछले साल जिन गांव में बाढ़ की स्थिति बनी, उन स्थानों पर सुरक्षा का विशेष प्रबंध करें- कलेक्टरआपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित
Tags
# शिवपुरी
Share This
About the Sanskar news
शिवपुरी
Labels:
शिवपुरी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment