घर बैठे ई-संजीवनी सेवा के माध्यम से लें चिकित्सीय परामर्श - The Sanskar News

Breaking

Saturday, May 2, 2020

घर बैठे ई-संजीवनी सेवा के माध्यम से लें चिकित्सीय परामर्श

घर बैठे ई-संजीवनी सेवा के माध्यम से लें चिकित्सीय परामर्श
शिवपुरी, 02 मई 2020/ 
स्वास्थ्य संबंधी परामर्श के लिए ई- संंजीवनी सेेवा प्रारंभ की जा रही है। इस सुविधा के आधार पर आम नागरिक घर बैठे अपनी किसी भी तरह की बीमारी के बारे में चिकित्सक से परामर्श प्राप्त कर सकते है। 
शनिवार को सीएमएचओ डॉ ए एल शर्मा ने जिला चिकित्सालय में ई- संजीवनी ओपीडी का शुभारंभ किया। इस दौरान सिविल सर्जन भी उपस्थित थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नागरिकों को अपने मोबाइल नम्बर पर ीजजचेध्ध्मेंदरममअंदपवचकण्पद लिंक पर क्लिक करने पर अपनी जानकारी भरनी होगी और जब उसे सबमिट करेंगे तो एक नम्बर प्राप्त होगा। उस नम्बर के आधार पर समय के अनुसार चिकित्सक से सीधे संपर्क कर सकेंगे। इसके उपयोग हेतु प्रातः 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। जिसका उपयोग कर आम नागरिक बिना अस्पताल पहुंचे, पूर्ण परामर्श प्राप्त कर सकेगा। इस तरह से हम अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलेंगे और कोरोना संक्रमण से भी बचेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अपील की जा रही है कि उक्त सुविधा का उपयोग करें। 

No comments:

Post a Comment