अलग-अलग समय निकलेगा शिवपुरी बाजार - The Sanskar News

Breaking

Monday, May 4, 2020

अलग-अलग समय निकलेगा शिवपुरी बाजार

सभी व्यापारी भाइयों को सूचित किया जाता है कि बाजार को दो भागों में बांटा गया है
1 सकरा बाजार जैसे सदर बाजार प्रगति बाजार सराफा बाजार लखेरा गली बड़ा बाजार पुरानी शिवपुरी गांधी मार्केट
2 चौड़ा बाजार जैसे कोटवार कोर्ट रोड कोतवाली रोड एबी रोड आर्य समाज
सकरा बाजार में 1 नंबर 2 नंबर 3 नंबर होंगे एक नंबर सोमवार और गुरुवार को लेगा दो नंबर मंगलवार और शुक्रवार तीन नंबर बुधवार शनिवार रविवार टोटल लोक डाउन रहेगा टाइम सुबह 9:00 से 7:00 बजे रहेगा
2 चौड़ा बाजार में एक नंबर और दो नंबर होगा एक नंबर सुबह 9:00 बजे से 2:00 बजे तक दो नंबर 2:00 से 7:00 बजे खुलेगा
गली मोहल्ले की दुकानें फुल टाइम खुलेंगे बाजार से दूर दुकान है जिनके आसपास दुकान नहीं है
बाजार में कपड़ा रेडीमेड जनरल जूते और अन्य दुकानदारों को शामिल किया गया है
शर्तें
1 दुकान पर 5 लोग से ज्यादा इकट्ठे नहीं होंगे
2 दुकान पर एक ग्राहकों का रजिस्टर रखना पड़ेगा जिसमें उनका पता और मोबाइल नंबर लिखना पड़ेगा
3 कोई भी दुकानदार ग्राहक को अंदर बैठकर सामान नहीं दिखाएगा बाहर गोले बनाकर काउंटर लगाकर सामान बेचना होगा
4 कोई दुकानदार अगर इस नियम का पालन नहीं करता तो उसकी दुकान पहली बार मैं 7 दिन के लिए लॉक की जाएगी और दूसरी बार में उसका लाइसेंस निरस्त 6 महीने के लिए लॉक एवं छह माह की सजा का प्रावधान है

No comments:

Post a Comment