04 अपराधियों को बंदी करवाने पर 08 हजार रू. का ईनाम - The Sanskar News

Breaking

Monday, May 4, 2020

04 अपराधियों को बंदी करवाने पर 08 हजार रू. का ईनाम

04 अपराधियों को बंदी करवाने पर 08 हजार रू. का ईनाम 

श्योपुर | 04-मई-2020
  पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय ने मप्र पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमाक 80-बी(1) मे प्रदत्त शक्तियो का प्रयोग करते हुए 04 अपराधियों को बंदी करवाने के लिए सही सूचना देने वाले को 08 हजार रूपयें का ईनाम  दिया जावेगा।
जारी आदेश के अनुसार यह ईनाम सुरेन्द्र पुत्र कान्हा बंजारा, धारा पुत्र कान्हा बंजारा, काशी पुत्र भूरा बंजारा एवं लड्डू पुत्र भूरा बंजारा निवासीगण नयागाव (बरईपुरा) पोहरी जिला शिवपुरी पर थाना आवदा में अपराध क्रमांक 18/20 धारा 363, 366, 376, 376 (2 एन), 376(3), 120बी भादवि, 3/4, 5/6 पाॅक्सों एक्ट के अंतर्गत क्रमशः 2-2 हजार रूपये कुल 08 हजार रूपयें का ईनाम घोषित किया गया है।

No comments:

Post a Comment