शिवपुरी पुलिस द्वारा मेडिकल दुकान के गल्ले से चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर चोरी की रकम की बरामद
दिनांक 24.05.20 को थाना इंदार में फरियादी पंकज जैन पुत्र महावीर जैन निवासी ग्राम खतौरा ने अपने नौकर सुनील पुत्र रामचरण कुशवाहा ग्राम खतौरा द्वारा मेडिकल की दुकान के गल्ले से दिनांक 05.05.20, से ,13.05.20 के मध्य 5000 रू चोरी करने की रिपोर्ट की थी,जिस पर से थाना इंदार में अपराध क्रमांक 76/20 धारा 381 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
थाना प्रभारी इंदार उनि. रामराजा तिवारी द्वारा मामले में कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आज दिनांक 26.05.20 को पुलिस टीम ने आरोपी सुनील कुशवाहा रामचरण कुशवाहा उम्र 30 साल निवासी ग्राम खतौरा को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उक्त चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, बाद पुलिस द्वारा आरोपी से मेडिकल संचालक के गल्ले से चोरी किए हुए 5000 रू बरामद किए। बाद उक्त आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
No comments:
Post a Comment