टिड्डी दल से बचाव के लिए किसानों के लिए सलाह,
समस्त एसडीएम को निगरानी के निर्देश
शिवपुरी, 23 मई 2020/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने समस्त अनुविभागों के एसडीएम जनपद सीईओ और सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी करें। सभी सीएमओ फायर ब्रिगेड तैयार रखें ताकि आवश्यकता होने पर तत्काल उपयोग में लाया जा सके। उन्होंने कहा है कि कोई भी सूचना मिलने पर कंट्रोल रूम में कृषि विभाग के उपसंचालक श्री यूएस तोमर को तत्काल जानकारी दें।
शनिवार को आयोजित बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक ने बताया है कि टिड्डी दल से किसानों की फसलों का अत्यधिक नुकसान होता है। किसान भाईयों के लिए इससे सतर्कता एवं बचाव हेतु सलाह दी गई है। जिसके तहत ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से आवाज कर उनकों अपने खेतों पर बैठने ना दें। प्रकाश प्रपंच लगाकर के एकत्रित करें। इसके अलावा खेतों में कल्टीवेटर या रोटावेटर चलाकर टिड्डी को तथा उसके अंडों को नष्ट कर सकते है। टिड्डी कीट नियंत्रण हेतु क्लोरपाइरीफास 20 प्रतिशत ईसी 1200 मिली. या क्लोरपाइरीफास 50 प्रतिशत ईसी 480 मिली. या लेम्डासाईहेलोथ्रिन 5 प्रतिशत ईसी 400 मिली. या लेम्डासाईहेलोथिन 10 प्रतिशत डब्ल्यूपी 200 ग्राम प्रति हैक्टेयर कीटनाशकों का उपयोग किया जा सकता है। अकृषि क्षेत्र में टिड्डी कीट नियंत्रण हेतु उपरोक्त अधिसूचित कीटनाशी रसायनों के अलावा फेनवेलेरेट 0.4 प्रतिशत डीपी 25 किग्रा. या क्विनालफाॅस 1.5 प्रतिशत डीपी 25 किग्रा. प्रति हैक्टेयर कीटनाशियों का उपयोग किया जा सकता है।
Saturday, May 23, 2020

टिड्डी दल से बचाव के लिए किसानों के लिए सलाह,समस्त एसडीएम को निगरानी के निर्देश
Tags
# शिवपुरी
Share This

About the Sanskar news
शिवपुरी
Labels:
शिवपुरी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment