शिवपुरी - 17/05/2020/ रविवार को शिवपुरी जिला इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नरोत्तम धाकड़ मारौरा आज शिवसेना युवा सेना के जिलाध्यक्ष पद की शपथ ली । नरोत्तम धाकड़ ने शपथ लेने के बाद शिवसेना प्रमुख हिन्दु ह्रदय सम्राट श्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे जी(मुख्यमंत्री महाराष्ट्र) युवा सेना प्रमुख युवा सम्राट श्री आदित्य ठाकरे जी (कैबिनेट मंत्री )एवं प्रदेश प्रमुख श्री ठाडेश्वर महावर जी, उपप्रमुख श्री शेलेन्द्र प्रताप सिंह राजावत व जिला प्रमुख श्री बालकिशन शिवहरे जी (पप्पू भैया) व युवा सेना प्रभारी श्री जीतेन्द्र सिंह जी के आशीर्वाद एवं सभी सम्मानिय शिवसेना सदस्यों के आदेश पर देश व प्रदेश एवं जिले के हिन्दुत्व और युवाओं के हक के लिए दिन रात तत्पर रहने की बात कही। एवं मेरे युवा भाई- बहनों के हक की लड़ाई हमेशा जारी रकूंगा जाये मेरी जान क्यो न चली चाहे सच्चाई के लिए लडूंगा व मरूंगा ! में युवा जिलाध्यक्ष के पद की गरिमा और हिन्दुत्व को कभी आंच नहीं आने दूंगा व गलत कामों में प्रयोग नहीं करूगा ।और न ही युवा सेना के पदाधिकारियों को ग़लत करने दूंगा । में हमारे जिले में युवाओं को एक नई ऊंचाइयों तक लाने के लिए हमेशा प्रयास करूंगा । जिला इकाई के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद जिले वासियों ने बधाई दी।
संस्कार न्यूज़
No comments:
Post a Comment