मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की विकास शर्मा की घटनाक्रम को लेकर गरजे परशुराम सेना के प्रभारी गौरव शर्मा बामौर शिवपुरी
संस्कार न्यूज़ शिवपुरी मध्यप्रदेश
17/05/2020
शिवपुरी जिले की घटनाक्रम को लेकर जिन्होंने दी प्रतिक्रिया लिया एक्शन ब्राह्मण समाज की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती मंगला जोशी मोहनी जी भिलाई सर्व कल्याणकारी ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव शुक्ला रीवा परशुराम सेना प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव श्री शत्रुघ्न पाण्डेय कुशीनगर ब्राह्मण समाज का वरिष्ठ नेतृत्व करने वाले श्री सर्वेश पाण्डेय भैराई श्री दिनेश शर्मा भोपाल श्री पवन भार्गव शिवपुरी रमाकांत भार्गव अमृतसर श्री राम जी पांडेय मेरठ श्री करन कुमार बब्बू पाठक छतरपुर श्री विजय शर्मा शिवपुरी, श्री रविंन्द्र भट्ट गुना इन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की श्री गौरव शर्मा जी द्वारा घटनाक्रम की जानकारी ली श्री गौरव शर्मा जी द्वारा इन राष्ट्रीय एवं प्रदेश एवं जिले का नेतृत्व करने वाले वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त किया श्री शर्मा ने कहा कि मुझे इन सभी महापुरुषों पर गर्व है एक सच्चाई की एवं न्याय की आवाज को बुलंद करते हैं सभी वरिष्ठ जनों को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं ,,
श्री परशुराम सेना प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री गौरव शर्मा जी द्वारा कहा कि समाज में संगठन तो अनेकों चल रहे हैं न्याय की प्रतिक्रिया नहीं दे रहे सच्चाई की आवाज को नहीं उठा रहे हैं चुनाव के समय ही लोग ढिंढोरा पीटते हैं समाज के आगे अपना नाम चमकाने के लिए अपना उल्लू सीधा करने के लिए कार्य करते हैं न्याय की आवाज को नहीं उठा रहे सच्चाई की आवाज को नहीं कर रहे बुलंद नहीं कर रहे क्या ए सामाजिक संगठन चला रहे क्या खुद का उल्लू सीधा कर रहे खुद का नाम चमकाने के लिए कार्य कर रहे समाज के नाम पर संगठन बनाकर समाज से ही छल कपट कर रहे जब ऐसे संगठन वाले ठेकेदारों पर बात आ जाती है तो ढिंढोरा पीटने लगते हैं चंद संगठन वालों को समाज चुनाव के समय ही याद आती है जब समाज के साथ अत्याचार होता है जब उनको समाज याद नहीं आती है यह समाज सेवा नहीं खुद की सेवा कर रहे हैं जैसे किसी भी समुदाय किसी भी जाति में सामाजिक संगठन समाज सेवा के लिए बनाया जाता है कुछ संगठन बनाए हैं वह समाज सेवा नहीं कर रहे ऐसे चंद संगठन तो समाज के नाम पर कलंक है शर्मा ने कहा कि लॉक डाउन खुल जाने के बाद ऐसे चंद संगठनों के ऊपर में कार्रवाई करने की गवर्नमेंट से मांग करूंगा जैसे संगठनों के स्टेशनों को भी रद्द किया जाए समाज सेवा का ढिंढोरा पीट रहे हैं ऐसे व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए ,, जो धरातल पर संगठन कार्य समाज सेवा का कर रहे हैं उन संगठनों को बढ़ावा दिया जाए समाजसेवी संगठनों का सम्मान दिया जाए सरकार द्वारा ,, श्री गौरव शर्मा जी बामौर शिवपुरी द्वारा बताया जा रहा है कि कुछ समय पूर्व मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में घटना हुई थी अशोकनगर कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा एवं गुना शिवपुरी सांसद के पी यादव द्वारा कलेक्टर मंजू शर्मा जी से अभद्र भाषा का प्रयोग किया था मध्यप्रदेश के एवं अशोकनगर जिले कुछ लोगों ने से मुझे रात्रि 8:30 बजे एवं रात्रि में अनेकों बार फोन आया अशोकनगर कलेक्टर से सांसद ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है सांसद के पी यादव ने कुछ सेराई अशोकनगर के व्यक्तियों ढिंढोरा पीट पीट कर ए मुझे अवगत कराया था मेरे से कहा कि हम के पी यादव के खिलाफ एक्शन लेंगे सरकार से कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे और मध्यप्रदेश में हर जगह हम ज्ञापन दिलवाए कलेक्टर सहाव को न्याय दिलवा कहां की महिला का अपमान किया है नारी जाति का अपमान किया है उस समय सभी बड़े-बड़े यह नेता मैदान में आए कलेक्टर साहब को न्याय दिलवाने के लिए और मध्यप्रदेश में आनेको जगह ज्ञापन दिए के पी यादव सांसद पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की मैं मानता हूं कि अच्छी बात है कलेक्टर साहब के लिए न्याय की लड़ाई तो मैंने भी इस लड़ाई में मैंने भी योगदान दिया मैंने भी तन मन धन से लड़ाई लड़ी थी कलेक्टर साहब के लिए ,, कुछ सहराई अशोकनगर जिले के एवं गुना शिवपुरी अशोकनगर संसदीय क्षेत्र के एवं मध्यप्रदेश के बड़े-बड़े नेता मंच से बड़े-बड़े भाषण देना तो जानते हैं एवं फेसबुक पर लाइव आकर उनका नाम चमकाना तो जानते हैं समाज सेवा करना नहीं समाज सेवा करते नहीं और समाज के बड़े बड़े नेताऔर समाज के अनेकों संगठन आज कहां पर चले गए शिवपुरी जिले की करैरा में दलित समुदाय द्वारा विकास शर्मा के साथ घिनौनी हरकत की की गई है जिसके चलते विकास शर्मा खुदकुशी करने पर मजबूर हो गया है,, आज विकास शर्मा की आवाज को क्यों नहीं उठाई समर्थ वान व्यक्ति की तो आवाज हर व्यक्ति उठा लेता है गरीब व्यक्ति की आवाज कोई नहीं उठाता है नियम के अनुसार सामाजिक राजनीतिक नेता एवं संगठनों की तो एक दृष्टि होती है सभी के लिए एक समान दृष्टि से देखें हैं सभी की न्याय की लड़ाई लड़ते हैं गरीब अमीर नहीं देखते,,बड़े बड़े नेता और कुछ संगठनों का इससे यह साबित होता है कि कुछ समाजिक संगठन एवं नेता समाज सेवा नहीं करते केवल अपना उल्लू सीधा करने के लिए कार्य करते हैं
श्री गौरव शर्मा जी द्वारा कहा कि कुछ समाज के अंदर बैठे चंद गद्दारों का समाज से बहिष्कार कर देना चाहिए यह मानव जाति के नाम पर कलंक है किसी भी समुदाय किसी भी जाति में जो समाज के नाम पर समाज का शोषण करते हैं एवं खुद का कार्य सिद्ध करने के लिए किसी भी चरम सीमा तक चले जाते हैं ऐसे व्यक्तियों को समाज से बहिष्कार कर देना चाहिए ,, श्री गौरव शर्मा जी द्वारा कहा कि हर समय ब्राह्मण समाज को कोषा जाता है मैं उन चंद गद्दारों से कहना चाहता हूं कि ब्राह्मण समाज अपने संविधान और नियमों का पालन कर रहा है हमारे लिए मजबूर ना करें तेगा तलवारों परसा पर उठाने के लिए हमारे को मजबूर ना करें हमारा सदियों से इतिहास रहा है मातृभूमि की रक्षा एवं धर्म रक्षा के लिए हमारे पूर्वजों ने बलिदान दिए हैं जैसे मंगल पाण्डेय महारानी लक्ष्मी बाई चंद्रशेखर आजाद तात्या टोपे बाजीराव पेशवा महर्षि आर्यभट्ट हमारे पूर्वजों ने एवं हमारे परिवार ने सदैव हमारे लिए यही संस्कार दिए है की बेटा तुम सदैव मातृभूमि की रक्षा के लिए के लिए धर्म रक्षा के लिए तन मन धन से समर्पित रहना यही हमारा परम कर्तव्य है यही हमारे संस्कार हैं ब्राह्मण समाज ने सदैव एकता और अखंडता का कार्य किया है ब्राह्मण समाज सदैव ब्राह्मण समाज को अपना परिवार मानती है और हिंन्दू समाज के चारों वर्णों को अपनी समाज मानती हैं ,, सभी धर्मों का सम्मान करती है श्री गौरव शर्मा जी ने कहा कि हम भगवान श्री परशुराम के वंशज हैं हमारे पूर्वजों ने सदैव न्याय किया है हम सभी नियम और कायदा का विधिवत पालन करते हैं अगर किसी ने समाज के साथ और मानव जाति के साथ खिलवाड़ की तो हम ठोस कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाएंगे शर्मा ने कहा कि मैं सरकार से कहना चाहता हूं कुछ व्यक्ति मानव जाति में फूटन डालते हैं फूटन डालने वाले व्यक्तियों पर गवर्नमेंट उचित कार्रवाई करें ,, शर्मा द्वारा कहा कि अधिकारी न्याय करते हैं तो कुछ घटिया किस्म के दलबदलू नेता उनका ट्रांसफर करवा देते हैं ,, शर्मा ने कहा कि हम शीघ्र उन दोगले नेताओं को लोकतंत्र की ताकत दिखाएंगे उनको और उनके नेता को,, शर्मा ने कहा कि मैंने एस घटनाक्रम की जानकारी पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं करैरा के अंतर्गत आने बाला अमोला थाना से मैंने थाना प्रभारी जी से जानकारी ली थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि दोषियों पर 306 , 323 धारा का मुकदमा दर्ज किया है ,,
परशुराम सेना के प्रभारी गौरव शर्मा बामौर शिवपुरी द्वारा,,कोरोनावायरस को लेकर कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं है,,कोरोना हारेगा ,, भारत माता की कृपा से भारत मेरा जीतेगा
No comments:
Post a Comment