गर्लफ्रेंड के लिए युवक ने की 8 लाख की चोरी, लव स्टोरी सुनकर पुलिस वाले हुए इमोशनल - The Sanskar News

Breaking

Friday, May 29, 2020

गर्लफ्रेंड के लिए युवक ने की 8 लाख की चोरी, लव स्टोरी सुनकर पुलिस वाले हुए इमोशनल


आरोपी MBA ग्रेजुएट है और एक पेपर मिल में बतौर अकाउंटेंट-कम-कलेक्शन बॉय काम करता है. ये 8 लाख रुपये उसने 25 मई को अलग-अलग एजेंटों से कलेक्ट किए थे.

30 मई 2020 संस्कार न्यूज़
सपना चौधरी ने बिहार में किया बिंदास डांस, मचाया धमाल, वीडियो वायरल

हैदराबाद. तेलंगाना (Telangana) की राजधानी हैदराबाद में चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) के लिए अपनी ही कंपनी से 8.51 लाख रुपये चुरा लिए. युवक ने इसके लिए ऐसा प्लान बनाया की पुलिस (Police) वाले भी सुनकर हैरान हो गए. हालांकि, युवक की लव स्टोरी सुनकर कुछ पुलिसकर्मी इमोशनल भी हो गए.

पुलिस के मुताबिक यह पूरा मामला हैदराबाद का है. आरोपी युवक MBA ग्रेजुएट है और एक पेपर मिल में बतौर अकाउंटेंट-कम-कलेक्शन बॉय काम करता है. 25 मई को उसने कंपनी के अलग-अलग एजेंट से संपर्क किया और 8.51 लाख रुपये कलेक्ट किए. इसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कंपनी से लौटते वक्त कुछ लोगों ने उसे लूट लिया और उसके 8 लाख से ज्यादा कैश लेकर फरार हो गए.

आरोपी से सारा कैश किया बरामद

आरोपी की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि जांच में धीरे-धीरे युवक की बातों पर शक होने लगा. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना सारा गुनाह कबूल कर लिया और पूरे मामले का खुलासा किया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के पास से सारा कैश बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

बीमार गर्लफ्रेंड के इलाज के लिए की चोरी

पुलिस ने बताया कि आरोपी एक लड़की से प्यार करता है. लड़की काफी समय से बीमार है. उसके पास इलाज कराने के लिए पैसे नहीं है. इसलिए उसने अपनी कंपनी से फर्जी लूटपाट का प्लान बनाया. आरोपी ने कहा कि वह इन पैसों से अपनी गर्लफ्रेंड का अच्छे अस्पताल में इलाज कराना चाहता था.

No comments:

Post a Comment