शिवपुरी। शहर के स्वास्थ्य की फिजा खराब करने वाली खबर फिर आई है। आज शहर को 2 और कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले है। एक युवती के रूप में और 1 पुरूष के रूप में। अब जिले में मरीजों की संख्या बढकर 12 हो गई हैं।

जिले में आज कोरोना बाहरी प्रदेश से आया हैं एक महाराष्ट्र से और एक गुजरात से। बताया जा रहा हैं कि शहर के रामबाग कॉलोनी में रहने वाली युवती की जांच रिर्पोट कोरोना पॉजीटिव आई। उक्त युवती बॉम्बे में प्राईवेट जॉब करती है। इस युवती ने अपनी बडी बहन के साथ 28 मई के साथ कोरोना का सैंपल दिया था।

वही दूसरा कोरोना पॉजीटिव मरीज नरवर क्षेत्र का बताया जा रहा हैं। यह युवक अहमदाबाद से अपने 10 साथियो सहित आया हैं। इन सभी की जांच रिर्पोट आज स्वास्थय विभाग शिवपुरी को मिली हैं इनमें से सिर्फ 1 मजदूर की जांच रिर्पोट पॉजीटिव आई हैं।

अब मरीजो की संख्या बढकर जिले में 12 हो गई है। जिले में इस समय 8 एक्टिव केस है और 4 मरीज अस्पताल से स्वास्थय लाभ लेकर अपने घर पहुंच गए। अब जिले में महिला पॉजीटिव मरीजो की संख्या 3 हो गई हैं और सभी एक्टिव केस हैं।