भेष बदलकर आ रहे दो स्मैक तस्करों को 8 लाख की स्मैक व एक स्विफ्ट कार के साथ दबोचा - The Sanskar News

Breaking

Sunday, May 24, 2020

भेष बदलकर आ रहे दो स्मैक तस्करों को 8 लाख की स्मैक व एक स्विफ्ट कार के साथ दबोचा

शिवपुरी पुलिस द्वारा भेष बदलकर आ रहे दो स्मैक तस्करों को 8 लाख की स्मैक व एक स्विफ्ट कार के साथ दबोचा

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में शिवपुरी जिले में नशीले मादक पदार्थ रखने वाले एवं उसका परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को इस दिशा में कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं जिसके परिणामस्वरूप थाना तेंदुआ द्वारा कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को 800000 रुपए की स्मैक के साथ दबोचा गया ।
थाना प्रभारी तेंदुआ उनि अरविंद सिंह चौहान को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 33 सी 3781 से कोटा राजस्थान तरफ से शिवपुरी में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बेचने के लिए ला रहे हैैं जिनमें से एक व्यक्ति बाबा के भेष में हैं, सूचना पर से थाना प्रभारी तेंदुआ द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताए अनुसार कोटा नाका चेकपोस्ट पर पुलिस टीम के साथ चेकिंग शुरू की गई, चेकिंग के दौरान सफेद स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 33 सी 3781 आती हुई दिखी जिसे रोककर चेक किया गयातो उसमें दो व्यक्ति बैठे थे नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम चंद्रेश पुत्र सुरेंद्र जैन उम्र 42 साल निवासी महल कॉलोनी शिवपुरी एवं दिलीप दास पुत्र किशनदास त्यागी उम्र 48 साल निवासी मागली नदी, थाना देवपुरा जिला बूंदी (राजस्थान) हाल निवास न्यू ब्लॉक कॉलोनी शिवपुरी का होना बताया,दोनों आरोपियों के कब्जे से 80 ग्राम स्मैक कीमत 800000 रुपए की विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तेदुआ उनि. अरविंद सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक राकेश सिंह सेंगर, आरक्षक बलवंत,अतर सिंह, विक्रम बाजोरिया, शिववीर सिंह, फजरू रहमान,आशीष पाराशर, सनत कुमार, आर.चालक लोकेंद्र झाला की सराहनीय भूमिका रही।

1 comment:

  1. Thankful to you for your post, I was looking for such article along time, today I find it finally. this one Such an Awesome Blog !! Keep up the Good Work !! all details about it really interesting
    freejobalert
    sarkarinaukari
    Sarkariexam
    Sarkariexam

    ReplyDelete