जुआ खेलते हुए आधादर्जन आरोपियों को दबोचकर 58610 रू की नगदी की जप्त - The Sanskar News

Breaking

Friday, May 8, 2020

जुआ खेलते हुए आधादर्जन आरोपियों को दबोचकर 58610 रू की नगदी की जप्त

शिवपुरी पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए आधादर्जन आरोपियों को दबोचकर 58610 रू की नगदी की जप्त
थाना प्रभारी फिजिकल निरी. सुनील खेमरिया को मुखबिर सूचना मिली कि शकंर जी के मंदिर के पास, मामू पान वाली गली कमलागंज शिवपुरी में कुछ लोग हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर से थाना प्रभारी फिजिकल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस टीम को रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा शकंर जी के मंदिर का चबूतरा मामू पान वाली गली कमलागंज शिवपुरी में दबिश देकर आरोपी 1. हजारी लाल पुत्र बाबू लाल राठौर ,2. जोहन राठौर पुत्र जगदीश राठौर, 3. दिग्विजय सिहं पुत्र गुलाब सिहं राजपूत, 4. सुरेश राठौर पुत्र गोपाल राठौर ,5.मुकेश पुत्र नन्कू राम राठौर, 6.सुनील राठौर पुत्र दुलीचन्द्र राठौर निवासीगण कमलागजं शिवपुरी को जुआ खेलते दबोचकर उनके कब्जे से ताश की गड्डी एवं 58610 रू की नगदी विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फिजिकल निरी. सुनील खेमरिया, उनि. विनोद यादव, आर. पुष्पेन्द्र रावत, अंजीत तिवारी, भोला सिंह, दीपक तिवारी एवं सुशील जाट की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment