अमिताभ की मूवी सूर्यवंशम ने पूरे किए रिलीज के 21 साल - The Sanskar News

Breaking

Thursday, May 21, 2020

अमिताभ की मूवी सूर्यवंशम ने पूरे किए रिलीज के 21 साल

मुंबई। अमिताभ बच्चन की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक सूर्यवंशम को रिलीज हुए गुरुवार को 21 साल पूरे हो गए हैं। ठाकुर भानु प्रताप और हीरा की कहानी को भारतीय दर्शक जुबानी बता सकते हैं। फिल्म को हम सभी ने लगभग हर रविवार टीवी पर देखा हैं,इसकारण ये अभी तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी है।

माना जाता है कि 21 मई 1999 को रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशम को रिलीज के समय दर्शकों से बहुत बढ़िया रेस्पोंस था। हालांकि बाद में टीवी पर सबसे ज्यादा बार दिखाए जाने और सबसे ज्यादा व्यूज मिलने के बाद कल्ट की उपाधि दी गई। इतना ही नहीं इस फिल्म के अलग-अलग भाषा में रीमेक भी बने है।

No comments:

Post a Comment