जुआ खेलते हुए 2 आरोपियों को दबोचकर 8500 रू की नगदी की जप्त - The Sanskar News

Breaking

Monday, May 11, 2020

जुआ खेलते हुए 2 आरोपियों को दबोचकर 8500 रू की नगदी की जप्त

शिवपुरी पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 2 आरोपियों को दबोचकर 8500 रू की नगदी की जप्त

थाना प्रभारी बैराड़ निरी. एसएस सिकरवार को मुखबिर सूचना मिली कि लोहपीठ मोहल्ले में कुछ लोग हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर से थाना प्रभारी बैराड़ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस टीम को रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान से आरोपी 1. सुरेश पुत्र परमाल धाकड़ उम्र 50 साल निवासी ग्राम भिलोडी हाल लोहपीठ मोहल्ला, 2. उम्मेद पुत्र विजयपाल धाकड़ उम्र 25 साल निवासी ग्राम सेवला थाना गसवानी हाल बरोद रोड़ बैराड़ को दबिश देकर जुआ खेलते हुए दबोचकर उनके कब्जे से ताश की गड्डी एवं 8500 रू की नगदी विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

No comments:

Post a Comment