पुलिस कोतवाली बदरवास के माध्यम से कोविड-19 का जनसंवाद
शिवपुरी, 18 मई 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा विकासखण्ड बदरवास के भ्रमण के दौरान टीआई श्री मनीष शर्मा के सहयोग से पुलिस कोतवाली बदरवास में स्थानीय नागरिकों से कोविड-19 का जनसंवाद किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कोविड-19 से बचाव हेतु जनता को सुझाव दिये गये कि कोरोना वायरस से डरना नहीं है, इसे हराना है। कोविड-19 के फैलने के तरीके एवं बचाव की विस्तृत जानकारी दी गई। व्यापारियों को स्वयं मास्क अनिवार्य रूप से पहनना है एवं दुकान पर आने वाले सभी व्यक्तियों को मास्क पहनना है एवं सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुये सामान देना है और यदि संभव हो तो काउंटर पर गिलास का पार्टिशन लगाकर लोगों से बात करनी है एवं सामान भी उक्त पार्टीशन की खिड़की मे से ही देना है। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा व्यापारियों एवं जनसमुदाय द्वारा कोविड-19 से संबंधित सवालों का जबाब दिया गया।
Monday, May 18, 2020

पुलिस कोतवाली बदरवास के माध्यम से कोविड-19 का जनसंवाद
Tags
# शिवपुरी
Share This

About the Sanskar news
शिवपुरी
Labels:
शिवपुरी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment