16000 रू की अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को दबोचकर एक मोटरसायकल की जप्त - The Sanskar News

Breaking

Saturday, May 9, 2020

16000 रू की अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को दबोचकर एक मोटरसायकल की जप्त

शिवपुरी पुलिस द्वारा 16000 रू की अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को दबोचकर एक मोटरसायकल की जप्त
चैकी प्रभारी मगरौनी उनि. पुनीत वाजपेयी को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मगरौनी में एक व्यक्ति अपनी मोटरसायकल से अवैध रूप से शराब कहीं लेकर जा रहा हैं चैकी प्रभारी मगरौनी वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना हुए, पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये हुलिए का एक व्यक्ति मोटरसायकल पर सामान रखे आता दिखा जिसे रोककर चैक किया गया तो उसके कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची अवैध शराब कीमत 6000 रू एवं मोटरसायकल क्रमांक एमपी 33 एमजी 3656 कीमत 30000 रू की विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

इसी क्रम में थाना प्रभारी सिरसौद उनि. सुनील राजपूत द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम तिघरा से आरोपी उदय पुत्र खैरू आदिवासी उम्र 32 निवासी ग्राम तिघरा थाना सिरसौद के कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची अवैध शराब कीमत 10000 रू की विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

No comments:

Post a Comment