दो अलग-अलग प्रकरणों में दो आरोपियों को दबोचकर 15000 रू की अवैध शराब की जप्त - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, May 19, 2020

दो अलग-अलग प्रकरणों में दो आरोपियों को दबोचकर 15000 रू की अवैध शराब की जप्त

शिवपुरी पुलिस द्वारा दो अलग-अलग प्रकरणों में दो आरोपियों को दबोचकर 15000 रू की अवैध शराब की जप्त

थाना प्रभारी पिछोर निरी. अजय भार्गव को सूचना प्राप्त हुई कि खोड़ रोड़ ग्राम कोटरा में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा हैं सूचना पर से थाना प्रभारी पिछोर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस टीम को रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा खोड़ रोड़ परोच नदी की पुलिया के पास ग्राम कोटरा में मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देकर आरोपी कल्लू पुत्र जगदीश कुर्मी उम्र 34 साल निवासी कोटरा फतेहपुर को दबोचकर उसके कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची अवैध शराब कीमत 9000 रू की विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

इसी क्रम में थाना प्रभारी तेन्दुआ उनि. अरविंद सिंह चैहान द्वारा मुखबिर सूचना पर कोटा झांसी फोरलाईन तिराहे से आरोपी रामा उर्फ रामनिवास पुत्र गजराज सिंह रावत उम्र 22 साल निवासी डेहरवारा के कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची अवैध शराब कीमत 6000 रू की विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

No comments:

Post a Comment