26 मई 2020 संस्कार न्यूज
पवन भार्गव
शिवपुरी अभी अभी खबर आ रही है शिवपुरी शहर में दो और कोरोना पॉजिटिव मिले प्रशासन में मचा हड़कंप बता जा रहा है कि एक मरीज महिला है एवं दूसरा पिछोर का ट्रक ड्राइवर है
महिला मरीज कमला गंज की निवासी है वह अभी अभी मुंबई से वापस लौटी है उन्होंने अपना 24 तारीख को सैंपल दिया जो पॉजिटिव पाया गया महिला युवतियों की संख्या हुई दो
दूसरा मरीज ट्रक ड्राइवर है वह पिछोर का निवासी है ओए अभी अभी मुंबई से लौटा है सूत्रों से खबर मिली है कि दोनों मरीज मुंबई से लौट कर आए हैं पिछोर का मरीज अपने ट्रक से एवं कमला गंज शिवपुरी निवासी युवती के परिजन उन्हें वहां से लेकर आए दोनों मरीजों ने अपने सैंपल 24 तारीख को जिला चिकित्सालय में दिए जो आज सैंपलओं की रिपोर्ट आई तो वह पॉजिटिव पाए गए ट्रक ड्राइवर मुंबई से अपने ट्रक से आया एवं युवती को उनके परिवार जन अपने निजी वाहन से मुंबई से लेकर आए वह दोनों घर पर होम पर ही है प्रशासन अभी तक उन्हें जिला चिकित्सालय पर लेकर नहीं आया दोनों मरीजों को उनके घर से अस्पताल लाया जाएगा
आप जन्मदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है शिवपुरी फिर से रेड जोन में आने की कगार पर है प्रशासन को सावधानी बरतने की आवश्यकता है क्योंकि अभी तक शिवपुरी शहर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा जहां देखो वहां भीड़ इकट्ठी दिखाई दे रही है कहीं यह शिवपुरी शहर के लिए बहुत बड़ा खतरा ना बन जाए
No comments:
Post a Comment