आज से मिलने लगा दुनिया का सबसे साफ पेट्रोल-डीजल, BS-4 वाहनों में डालने पर यह होगा असर - The Sanskar News

Breaking

Thursday, April 2, 2020

आज से मिलने लगा दुनिया का सबसे साफ पेट्रोल-डीजल, BS-4 वाहनों में डालने पर यह होगा असर



 2 अप्रैल 2020 संस्कार न्यूज़

                       27                                                                                                     photo  livemint

पीएनजी-सीएनजी होगी सस्ती, प्राकृतिक गैस के दाम में 26 प्रतिशत की बड़ी कटौती

बता दें अगर आपके पास BS-4 इंजन वाली कार है तब भी इसमें BS6 ईंधन डाल सकते हैं।  BS4 से BS6 हो जाने पर पेट्रोल पर नहीं बल्कि डीजल पर ज्यादा असर होगा। नए डीजल में सल्फर की मात्रा कम होगी, जो पहले बिकने वाले डीजल में 500 पीपीएम (पार्ट्स प्रति मिलियन)  था। अब तक बिक रहे डीजल में सल्फर की मात्रा 50 पीपीएम थी। वहीं BS-6 डीजल में इसकी मात्रा महज़ 10 पीपीएम रह जाएगी। इससे कम प्रदूषण फैलेगा और इंजन भी आसानी से चलेगा, जिससे इसे लंबे समय तक ज्यादा नुकसान नहीं होगा।

सस्ता हुआ घरेलू एलपीजी सिलेंडर, अब खाते में आएगी इतनी सब्सिडी

बता दें किसी पुराने वाहन को BS-6 स्टैंडर्ड में कन्वर्ट किया जाता सकता है, लेकिन भारत में ऐसा करना गैरकानूनी है। अगर माइलेज की बात करें इसमें मामूली अंतर होगा। टेस्टिंग के दौरान BS-6 इंजन वाली मारुति डिजायर का माइलेज 21.21 किलोमीटर प्रति लीटर था, जबकि, BS4 वाले इंजन के साथ यह 22 किलोमीटर प्रति लीटर था।

No comments:

Post a Comment