मुरैना से आज आयी अच्छी खबर ,कोई नया पॉजिटिव केस नहीं - The Sanskar News

Breaking

Saturday, April 4, 2020

मुरैना से आज आयी अच्छी खबर ,कोई नया पॉजिटिव केस नहीं


मुरैना। कोरोना से संघर्ष कर रहे मुरैना से आज एक अच्छी खबर आयी।  आज आई जांच रिपोर्ट में से एक भी कोरोना वायरस का पॉजिटिव नहीं पाया गया।

मुरैना में पहले दो और फिर  दस पॉजिटिव केस मिलने से न केवल संभाग बल्कि पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था।  मुरैना इंदौर और भोपाल के बाद अचानक तीसरे नंबर पर आ गया था। एक साथ तरह के स आयने के बाद पूरे मुरैना जिले की सीमाएं सील कर लॉक डाउन  को  से लागू करने की घोषणा की गयी। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही थी कि पीड़ितों के और भी भेजे गए सेम्पल पॉजिटिव आ सकते है लेकिन आज आई रिपोर्ट  प्रशासन ने थोड़ी राहत  की सांस ली।
बताया गया कि  वार्ड 47 के 2500 घरों में से 1300 घरों की हुई जांच की जा चुकी है।  तैरहवी में आये 265 रिश्तेदार हैं सभी स्वास्थ्य पाए गए।  इनके अलावा चार डाक्टरों सहित दो दिन में 28 सेंपल  भेजे गये , ग्रामीण क्षेत्रों से 21 परिजन व रिश्तेदारों को अस्पताल के आईसोलेशन में भर्ती किया गया , 55 हजार लोगों की थर्मल स्केनिंग के बाद 28 हजार के लगभग लोगों को होमकोरेनटाइन में, प्रशासन ने कहाकि अफवाहें फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही।  उनका दावा है कि  अभी तक मुरैना में कोरोना से 12 लोग ही पीडि़त हैं।

No comments:

Post a Comment