अभी तो वह विदा होकर अपने ससुराल आई थी की उसने हाथ पर खून से लिखा "जान सॉरी" और फिर. - The Sanskar News

Breaking

Friday, April 24, 2020

अभी तो वह विदा होकर अपने ससुराल आई थी की उसने हाथ पर खून से लिखा "जान सॉरी" और फिर.

पवन भार्गव (प्रधान संपादक)

 संस्कार न्यूज़
Friday, 24 Apr, 4.33 pm

ममता ने सुसाइड करने से पहले अपने हाथ पर खून से लिखा सॉरी जान आई लव यू लेकिन इतना आत्मघाती कदम क्यों उठाया


सुसाइड करने वाली ममता के पिता तुलसी राम के मुताबिक, उनकी बेटी की शादी 26 फरवरी को कलसेहड़ा के राज कुमार के साथ हुई थी. राज एक निजी फैक्ट्री में काम करने के साथ-साथ गांव में ही हेयर ड्रेसर की दुकान भी चलाता है. उन्होंने बताया कि बेटी की शादी में अपनी हैसियत से भी ज्यादा दहेज दिया, लेकिन उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, इसकी उन्हें भी जानकारी नहीं है. हालांकि, तुलसी राम ने यह भी कहा कि उनकी बेटी खुद ऐसा कदम नहीं उठा सकती थी क्योंकि उसे अपनी जिंदगी से बहुत प्यार था. ममता के पति राजकुमार ने कहा कि वह सुबह काम पर चला गया था. उसके माता-पिता भी घर पर नहीं थे. जब दोपहर को वह घर आया तो दरवाजा अंदर से बंद था.

खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों को बुलाकर दरवाजा तोडा गया तो देखा की ममता की लैश फंदे पर लटकी हुई है . राज ने कहा कि हर घर में पति-पत्नी के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी होती रहती है. उनमें भी कभी कहासुनी हो जाती थी. लेकिन पत्नी ने यह कदम क्यों उठाया उसे नहीं पता.


No comments:

Post a Comment