शिवपुरी द्वारा पुरानी जेल परिसर में पुलिस कैंटीन की शुरुआत, कलेक्टर शिवपुरी द्वारा किया गया उद्घाटन - The Sanskar News

Breaking

Friday, April 24, 2020

शिवपुरी द्वारा पुरानी जेल परिसर में पुलिस कैंटीन की शुरुआत, कलेक्टर शिवपुरी द्वारा किया गया उद्घाटन

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा पुरानी जेल परिसर में पुलिस कैंटीन की शुरुआत, कलेक्टर शिवपुरी द्वारा किया गया उद्घाटन
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं महा निरीक्षक ग्वालियर जोन श्री राजाबाबू सिंह के निर्देशन में पुरानी जेल परिसर शिवपुरी में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा पुलिस कैंटीन की शुरूआत की गई है, उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर शिवपुरी श्रीमती अनुग्रह पी रहीं। पुलिसकर्मियों के लिए सस्ते दाम में सामान उपलब्ध कराने के लिए पुरानी जेल परिसर में पुलिस कैंटीन का शुरूआत की गई है। पुलिस कैंटीन में पुलिसकर्मियों व उनके परिवारजनों को कम कीमत में सामान मिल सकेगा, जिससे उन पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम होगा, साथ ही पुलिस कैंटीन नजदीक होने से पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजनों को होने वाली असुविधाएं भी दूर होंगी। इस कैन्टीन को खोलने का मुख्य उद्देश्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी को दैनिक उपयोग की वस्तुओं को केन्टीन परिसर में ही इसे उचित मूल्य पर उपलब्ध कराना है।

इस अवसर पर कलेक्टर शिवपुरी श्रीमती अनुग्रह पी, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल, अति. पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीओपी श्री शिवसिंह भदोरिया, डीएसपी सुमित अग्रवाल, रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन भारत सिंह यादव, सूबेदार अरूण जादौन एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment