MP Politics:

इसके बाद माना जा रहा था कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही कैबिनेट का गठन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाने के बाद भाजपा ने तय किया है कि मुख्यमंत्री की मदद के लिए एक छोटा मंत्रिमंडल गठित कर लिया जाए।
भाजपा सूत्रों के मुताबिक, लॉकडाउन आगे बढ़ाने की खबर से सबसे ज्यादा निराशा मंत्री बनने के दावेदारों को हुई है। इसके बाद से ही मुख्यमंत्री पर सियासी दबाव बनाया गया। 20 अप्रैल के पहले बहुत सादगी और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए नए मंत्रिमंडल का गठन किया जा सकता है। कैबिनेट में शामिल होने वाले संभावित चेहरों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विचार-विमर्श शुरू कर दिया है।
सिंधिया को तवज्जो
भाजपा संगठन का कहना है कि अभी इसमें पांच-सात मंत्रियों को ही रखा जाएगा। सिंधिया खेमे से मात्र तुलसी सिलावट का नाम फायनल किया गया है। बाकी वरिष्ठता के आधार पर हर वर्ग से एक प्रतिनिधि रखने पर विचार चल रहा है। संभावना है कि नाम फायनल करने से पहले हाईकमान की दिल्ली में एक बैठक भी हो सकती है।
कमल नाथ ने शिवराज पर साधा था निशाना
बता दें कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा था। अब सीएम शिवराज ने सोमवार को उन्हें जवाब दिया है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के खिलाफ लड़ाई को जीतना ही हमारी प्राथमिकता है, मंत्रिमंडल का विस्तार कुछ वक्त बाद पार्टी से विचार-विमर्श करके होगा।
No comments:
Post a Comment