कपिल मिश्रा।।कोरोना वायरस को लेकर 21 दिनों तक लॉक डाउन किया गया है। ऐसे में प्रशासन ने धूम्रपान पर भी रोक लगा दी है। प्रतिबंध के बाद भी नगर में चोरीछिपे कारोबार करने वालों के खिलाफ आज शिवपुरी में एसडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने शिवपुरी के नोहरी बछोरा क्षेत्र में स्थित गुटखा गोदाम पर छापा मारा जहां भारी मात्रा में राजश्री पानमसाला व जर्दे की पत्ती के पेकिटों को वरामद किया गया।
एसडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर के अनुसार यह गोदाम अनिल डेंगरे का है जिसके खिलाफ लगातार शिकायत आने के बाद कार्यवाही की है साथ ही छापामार कार्यवाही के द्वारान गोदाम मालिक अनिल डेंगरे को सूचित किया गया परन्तु वह समकक्ष उपस्थित नहीं हुआ।
साथ ही एसडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया की अभी ऐसे दुकानदारों काऔर भी पता किया जा रहा हैं, जो रोक के बाद भी गुपचुप तरीके से गुटखे की बिक्री अथवा भंडारण कर रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल शिवपुरी में प्रतिबंध के बाद भी गुटखे बेचने और भंडारण करने वालों पर प्रशासन की इस कार्रवाई से गुटखा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
आज गुटखा कारोबारी अनिल डेंगरे के गोदाम में छापामार कार्यवाही में शिवपुरी के एसडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर, सिटी कोतवाली प्रभारी बादाम सिंह यादव, एवं यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव सहित सरकारी अमला मौजूद था।
No comments:
Post a Comment