
यह मामला तब पता चला जब इस पूरी क्रूरता भरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। ये वीडियो पाकिस्तान के लाहौर का बताया जा रहा है। अस्मा अजीज अपने पति मियां फैजल के साथ लाहौर में ही रहती थी।
डेली मेल में छपी खबर के अनुसार, मियां फैजल के साथ अस्मा अजीज की शादी 4 साल पहले हुई थी।
वही मियां फैजल को पुलिस रिमांड पर भेजने के बाद पीड़िता अस्मा को पुलिस की देख-रेख में रखा गया है। अस्मा की मेडिकल रिपोर्ट आने तक पति और दोस्त को रिमांड पर रखा गया है।
बतादे की पीएम इमरान खान की कैबिनेट में मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'उनके कार्यालय ने इस मामले का संज्ञान लिया है और दो पुरुषों जो कि अस्मा के पति मियां फैसल और उनके कर्मचारी राशिद अली को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.' अस्मा अजीज की गंभीर चोटों की वजह से कई एक्स-रे कराये गए है और न्यूरोलॉजिकल जानकारों की राय ली गयी है। सरकार की तत्परता के चलते पुलिस तेजी से इस मामले पर कार्रवाई कर रही है।
No comments:
Post a Comment