लॉकडाउन में शादी, ऑनलाइन शामिल हुए 200 मेहमान, दूल्हा दुल्हन को दी बधाई - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, April 15, 2020

लॉकडाउन में शादी, ऑनलाइन शामिल हुए 200 मेहमान, दूल्हा दुल्हन को दी बधाई



15 अप्रैल 2020 संस्कार न्यूज़

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में फैला हुआ है। ऐसे में अलग-अलग देशों की सरकारों ने अपने नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है, ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके। इस गंभीर हालात में कई लोगों ने अपनी शादी को जहां टाल दिया है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उसी तारीख पर शादी की है, जो पहले से तय थी। अमेरिका के टेक्सास में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। यहां के ऑस्टिन शहर में एक कपल ने लॉकडाउन के बावजूद पहले से तय की गई तारीख पर ही शादी की और सबसे खास बात कि इस शादी में करीब 200 मेहमान सज-धजकर ऑनलाइन शामिल हुए और दूल्हा दुल्हन को बधाई दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी मेहमान जूम एप के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इस शादी में शामिल हुए थे। यह शादी 28 मार्च को हुई थी। दूल्हा-दुल्हन का नाम इथन पोलाक और कैटलिन दिलवर्थ है। उन्होंने बताया कि उन्होंने सभी मेहमानों को पहले ही ईमेल से सूचना दे दी थी कि लॉकडाउन के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वो उसी तारीख पर शादी करेंगे, जो पहले से तय थी। उनके इस ईमेल को मेहमानों ने भी गंभीरता से लिया और अच्छे से तैयार होकर शादी में शामिल हुए। यहां तक कि इथन और कैटलिन के पड़ोसी भी सोशल डिस्टेंसिंग के तहत अपने-अपने घरों की बाउंड्रीवॉल से इस शादी में शामिल हुए और वर-वधु को बधाई और आशीर्वाद दिया। 

इथन के मुताबिक, जब लॉकडाउन लागू हुआ था तो उन्होंने शादी को कैंसिल करने का फैसला कर लिया था और सोचा था कि अब वो अगले साल ही शादी करेंगे। वेन्यू और कैटरिंग वालों को तो पहले ही मना कर दिया गया था, लेकिन जैसे-जैसे 28 मार्च यानी शादी की तारीख नजदीक आ रही थी, उनकी बेचैनी भी बढ़ती जा रही थी। आखिरकार इथन और कैटलिन ने आपस में बात की और फैसला किया कि जब शादी का लाइसेंस, अंगूठियां और शादी के कपड़े हैं ही वो शादी जरूर करेंगे और तय तारीख पर ही करेंगे। 

कैटलिन ने बताया कि वो इथन को पिछले आठ साल से जानती थीं और उनसे प्यार करती थीं। वो अपनी शादी को लेकर काफी उतावले थे, लेकिन लॉकडाउन ने उनकी परेशानी बढ़ा दी थी। लिहाजा उन्होंने अनोखे तरीके से शादी करके दुनियाभर के लोगों को चौंका दिया।

No comments:

Post a Comment