लॉकडाउन में प्रेमी युगल व्याकुल, कार में ईलू ईलू करते धरे गए युवक-युवती - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, April 22, 2020

लॉकडाउन में प्रेमी युगल व्याकुल, कार में ईलू ईलू करते धरे गए युवक-युवती



23 अप्रैल 2020 संस्कार न्यूज़

अहमदाबाद . कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरा देश लॉकडाउन  है और पुलिस  इसका सख्ती अमल करने की हरसंभव कोशिशें कर रही है. इसके बावजूद लोग लॉकडाउन  का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे और किसी न किसी बहाने से घरों से बाहर निकल रहे हैं. अहमदाबाद  के वस्त्रापुर पुलिस  ने एक कार से प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार कर लिया.

वस्त्रापुर के दूरदर्शन टावर के निकट मैदान में आम के पेड़ के नीचे कार में युवक और युवती ईलू ईलू कर रहे थे. गश्त पर निकली पुलिस  कार के निकट पहुंच गई और युवक-युवती को रंगे हाथ पकड़ लिया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह कूत्ते को दूध पिलाने आए थे.

पुलिस  के समक्ष युगल काफी गिड़गिड़ाया कि उन्हें छोड़ दिया जाए. लेकिन पुलिस  ने लॉकडाउन  का उल्लंघन करने पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया और गिरफ्तार कर लिया.



No comments:

Post a Comment