आज हम आपको एक ऐसे मामले के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
नई दिल्ली। आज हम आपको एक ऐसे मामले के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, यूपी में एक व्यक्ति रोज सुबह टिफिन लेकर मजदूरी पर जाता तो था, किन्तु मार्ग में ही सब्जी वाला टिफिन एक भिखारी को प्रदान कर देता था। वजह घर में लगातार लौकी की सब्जी का बनना था।

इस आदमी को उसकी पत्नी ने 20 दिन तक प्रतिदिन लौकी की सब्जी दी।
उसने अगले ही सवेरे अपने पति का पीछा किया, जिससे उसे हकीकत का मालुम चल गया। दरअसल ये शख्स अपना खाने का टिफिन एक भिखारी को दे देता था। पत्नी ने पति को भिखारी को डिब्बा देते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

जब तक पति अपनी सफाई में कुछ बोल पाता उससे पूर्व ही महिला ने उसे तलाक दे दिया। तलाक के शीघ्र पश्चात उसने उसी भिखारी से मंदिर में विवाह रचा लिया एवं अब उसी मंदिर के सामने बैठकर दोनों भीख मांगते हैं
No comments:
Post a Comment