आम सूचना
*कल दिनांक 05.04.20 को जिले में दिनभर रहेगा टोटल लोकडाउन, पालन न करने वालों के विरुद्ध की जाएगी कार्यवाही*
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि कोरोना वायरस संक्रमण मद्येनजर रखते हुए, कल दिनांक 05.04.20 को जिले में दिनभर टोटल लोकडाउन रहेगा,इस दौरान सभी प्रकार की किराना, सब्जी, दूध इत्यादि दुकानें बंद रहेगी, केवल मेडीकल स्टोर निर्धारित समय तक खुले रहेंगें। लोकडाउन का उल्लघन करने वाले लोगों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
*घर पर रहें सुरक्षित रहें*
No comments:
Post a Comment