भूख से तड़प रहे अगरिया समाज के लोगों को सब्जी, फल, खाद्य पदार्थ और अन्य सामग्री की व्यवस्था। ( pramod verma Ranipura (Rk-Digital Studio)
शिवपुरी 27 मार्च 2020/कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जिले में कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरानभूख से तड़प रहे अगरिया समाज के लोगों को सब्जी, फल, खाद्य पदार्थ और अन्य सामग्री की व्यवस्था की गई इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए समाज सेवा कर मदद के लिए आगे आए हैं। वह स्वेच्छा से जरूरतमंदों की मदद की
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जिले में लगे कर्फ्यू में जरूरतमंदों की मदद के लिए उन्होंने गेंहू चाबल मिर्ची नमक बिस्कुट अन्य खाद्य पदार्थों की व्यवस्था की।
भूख से तड़प रहे अगरिया समाज के लोगों को सब्जी, फल, खाद्य पदार्थ और अन्य सामग्री की व्यवस्था। प्रमोद वर्मा,सुशील धाकड़ खाद्य पदार्थों की व्यवस्था करते हुए साथ में 1 मीटर की दूरी रखने का संदेश दिया। रानीपुरा में। एक देशभक्त प्रमोद वर्मा ने। गरीबों की मदद के लिए आगे उतरे और दिखाया अपना परिचय गरीबों को राशन दीया। रानीपुरा प्रमोद वर्मा, शुशील धाकड़ ने महामारी करोना जैसी बीमारी मैं गरीब लोगों की मदद में खरे उतरे और पहुंचाया राशन।
No comments:
Post a Comment