कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों का मुफ्त इलाज किया जाए ________आशीष तिवारी !!! - The Sanskar News

Breaking

Friday, March 27, 2020

कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों का मुफ्त इलाज किया जाए ________आशीष तिवारी !!!

 27 मार्च 2020 संस्कार न्यूज़

म०प्र०! कांग्रेस के युवा नेता एवं प्रदेश सचिव आशीष तिवारी जी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि कोरोना वायरस (covid -19) से पीड़ित लोगों की तत्परता से जांच कर उनका मुफ्त इलाज किया जाए जिससे त्वरित रूप से इस जानलेवा वायरस को रोका जा सके और अन्य लोगों को भी इस बीमारी से बचाया जा सके एवं उन्होंने कहा कि गरीब परिवार हेतु मुफ़्त में राहत सामग्री एवं दैनिक वस्तुएं भी उपलब्ध कराई जाए !!!

No comments:

Post a Comment