
पत्थर उठाते सफाईकर्मी -
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसाग्रस्त करावल नगर इलाके में पार्षद ताहिर हुसैन के घर के पास से ही सात ट्रक पत्थर उठाए गए हैं। यहां इतने पत्थरों को देखकर निगमकर्मी भी हैरान थे। उधर, मौके पर पहुंचे अधिकारियों का भी मानना था कि यहां बवाल की जबरदस्त तैयारी की गई थी। इतने पत्थरों से तो एक मंजिला मकान खड़ा किया जा सकता है। सफाई के दौरान हुसैन के घर के पास के साथ ही करावल नगर के मुख्य मार्ग पर फैले पत्थरों को उठा लिया गया है।

पार्षद ताहिर हुसैन के घर के पास उठाए गए पत्थर -
निगम के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि करावल नगर इलाके में सफाई के लिए पांच ट्रक, दो जेसीबी मशीन व 15 ट्रैक्टर लगाए गए हैं। वहीं, हुसैन के घर के पास से ही सात ट्रक पत्थरों को हटाया गया है।

सड़क से उठाए गए पत्थर -
पार्षद के घर के आसपास इस कदर हिंसा हुई थी कि पत्थरों की कई इंच मोटी परत बन चुकी थी। नजारा कुछ ऐसा था, मानो नई सड़क के निर्माण से पहले पत्थरों को तोड़कर बिछाया गया हो। इसी वजह से सफाईकर्मियों को भी पत्थरों को हटाने में कड़ी मशक्कत करनी
उधर, पार्षद के घर के पास से ही निगमकर्मियों ने कई ट्रक रेत भी उठाया है। अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में इससे पहले कभी इस तरह एक ही स्थान पर इतने पत्थरों का जखीरा देखने को नहीं मिला। जिन पत्थरों को उठाया गया, वे बहुत छोटे-छोटे टुकड़ों में मिले हैं। इसी वजह से भी इनकी संख्या अधिक रही। उधर, पत्थरों को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो किसी ने इन्हें मशीन से काटा हो।

दिनभर स्प्रिंक्लर्स से किया गया छिड़काव
पत्थरों के हटाने के दौरान दिनभर सड़क पर निगम के स्प्रिंक्लर्स छिड़काव करते रहे। इसका कारण मौके पर मौजूद जवानों और आनेजाने वाले लोगों को धूल से बचाना था। भजनपुरा चौक से लेकर शेरपुर चौक तक निगम के टैंकरों ने दिनभर छिड़काव किया।
पत्थरों के हटाने के दौरान दिनभर सड़क पर निगम के स्प्रिंक्लर्स छिड़काव करते रहे। इसका कारण मौके पर मौजूद जवानों और आनेजाने वाले लोगों को धूल से बचाना था। भजनपुरा चौक से लेकर शेरपुर चौक तक निगम के टैंकरों ने दिनभर छिड़काव किया।
No comments:
Post a Comment