संस्कार न्यूज़
Tue, 31 Mar 2020
Lockdown in Madhya Pradesh भोपाल । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपायों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कमिश्नर, कलेक्टर और स्वास्थ्य अधिकारियों से फीडबैक लिया। उन्होंने अधिकारियों से दो-टूक कहा कि केंद्र सरकार के कोरोना को लेकर जो भी निर्देश हैं, उनका सौ फीसदी पालन होना चाहिए। लॉकडाउन का मतलब पूरा लॉकडाउन ही है। यह दवा कड़वी जरूर है, लेकिन स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
- इंदौर सहित अन्य प्रभावित नगरों की स्थिति पर विशेष नजर रखें।
- रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति के लिए पुख्ता व्यवस्था बनाई जाए।
- गरीबों के भोजन और रहने की व्यवस्था की जाए।
- छात्रों और बुजुर्गों की परेशानी को देखते हुए मदद की जाए।
- उज्जवला योजना में आगामी तीन माह तक रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त दिलवाने व राज्य सरकार द्वारा दी गई सहायता उपलब्ध कराएं।
इंदौर कलेक्टर से की समीक्षा की शुरुआत
मुख्यमंत्री ने इंदौर से जिलेवार व्यवस्थाओं की समीक्षा शुरू की। उन्होंने कलेक्टर मनीष सिंह से हालात पूछे। सिंह ने बताया कि लॉक डाउन का पूरा पालन कराया जा रहा है। रोजमर्रा की चीजें उपलब्ध कराने की व्यवस्था बनाई है। मुख्यमंत्री ने दूध की आपूर्ति के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि घर-घर आपूर्ति व्यवस्था बहाल रहेगी। इंदौर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने सीएम इंदौर का दौरा कर सकते हैं।
इंदौर से देशभर में आपूर्ति होती है, यह भी देखें : बैंस
मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने कहा कि इंदौर के संबंध में हमें यह भी ध्यान रखने की जरूरत है कि यहां से देश व प्रदेश में वस्तुओं की आपूर्ति होती है। यह किसी भी स्थिति में प्रभावित नहीं होनी चाहिए।
ध्यान दें राशन खत्म तो 4758822 पर फोन करके बुलवाए
नगर निगम ने ऐसे नागरिकों के लिए विशेष सेवा शुरू की है जिनके घर में राशन पूरी तरह खत्म हो गया है। ऐसे लोग निगम के कंट्रोल रूम 0731- 4758822 पर फोन करके राशन सामग्री बुलवा सकते हैं। सुविधा का फायदा केवल वे ही नागरिक उठा सकेंगे जिनके पास राशन खत्म हो गया है और खाने की कोई व्यवस्था नहीं है।
रफ्तार नहीं रुकी तो आ जाएगी तीसरी स्टेज
बगैर ट्रैवल हिस्ट्री के कम्युनिटी से मरीज सामने आ रहे हैं। अभी हम दूसरी स्टेज पार कर तीसरी स्टेज के करीब (अपर सेकंड स्टेज) हैं। रोज नए मरीज सामने आ रहे हैं। इनका रुकना बेहद जरूरी है। नहीं तो हम तीसरी स्टेज पर पहुंच सकते हैं। - डॉ. प्रवीण जड़िया, सीएमएचओ
No comments:
Post a Comment