राकेश को तत्काल मिला मूल निवासी प्रमाण पत्र " खुशियों की दास्तां" - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, March 17, 2020

राकेश को तत्काल मिला मूल निवासी प्रमाण पत्र " खुशियों की दास्तां"

राकेश को तत्काल मिला मूल निवासी प्रमाण पत्र " खुशियों की दास्तां" 

शिवपुरी | 17-मार्च-2020
शिवपुरी के करैरा विकासखंड के रहने वाले राकेश गुप्ता को किसी काम के लिए मूलनिवासी की जरूरत थी। वह मूलनिवासी बनवाने कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां लोक सेवा केंद्र में संपर्क किया, जहां से उन्हें जानकारी मिली। राकेश ने बताया कि आजकल सब काम बड़ी आसानी से होने लगे हैं। आम आदमी को काम के लिए चक्कर नहीं लगाना पड़ रहे हैं। इसमें तकनीकी का भी योगदान है। इसके साथ ही लोक सेवा केंद्र के कर्मचारियों के काम से भी वह खुश हुए।
   उनका कहना है कि उन्हें आवेदन करने के कुछ समय में ही मूल निवासी प्रमाण पत्र मिल गया। पहले उन्हें लग रहा था कि एक मूल निवासी बनवाने के लिए कई बार कार्यालय जाना पड़ेगा। तब कहीं जाकर काम होगा लेकिन इतनी जल्दी काम होने से उनके आने-जाने का समय बच गया और काम भी जल्दी हो गया।    

No comments:

Post a Comment