होली का पर्व आपसी भाईचारे एवं सदभाव के साथ मनाए- श्रीमती अनुग्रहा पी - The Sanskar News

Breaking

Friday, March 6, 2020

होली का पर्व आपसी भाईचारे एवं सदभाव के साथ मनाए- श्रीमती अनुग्रहा पी

होली का पर्व आपसी भाईचारे एवं सदभाव के साथ मनाए- श्रीमती अनुग्रहा पी

सद्भावना एवं समन्वय समिति की बैठक आयोजित
शिवपुरी, 06 मार्च 2020/ शिवपुरी जिले में त्योहारों को मनाए जाने की गौरवशाली परम्परा रही है। अतः सभी नागरिक होली का पर्व आपसी सद्भाव, भाईचारे एवं हर्षोल्लास के साथ मनाए। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सदभावना एवं समन्वय समिति की बैठक में कहा कि इस वर्ष 10 मार्च को रंगो का त्योहार होली खेली जाएगी। इस वर्ष भी भाईचारे एवं सदभावना के साथ होली मनाए। उन्होंने कहा कि होलिका दहन के कार्यक्रम भी हाई टेंशन लाईन विद्युत लाईन के नीचे न किए जाए। उन्होंने थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिए हैं कि अपने स्तर पर आयोजकों की बैठक भी आयोजित करें।
    जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया, अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर डिप्टी कलेक्टर श्री बाजपेयी सहित समिति के सदस्यगण तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने कहा है कि छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का भी उपयोग भी प्रतिबंधित किया गया है सभी उसका पालन करें। ध्वनि विस्तारक यंत्रो के कारण बच्चों को पढ़ाई में समस्या हो सकती है। पालन न करने वाले के विरुद्ध कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल ने होली पर्व पर की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्थाओं से अवगत कराते हुए बताया कि महिलाओं एवं आमजन की सुरक्षा हेतु पुलिस द्वारा एमपी ई-कॉप एप का संचालन किया जा रहा है, जिस पर सीधे शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो पुलिस और राजस्व अधिकारियों को तुरंत अवगत कराएं।
सूखी होली खेलें
  कलेक्टर ने समिति के सदस्यों के माध्यम सूखी होली खेलने की अपील की है ताकि अनावश्यक रूप से पानी का अपव्यय न हो। होली खेलते वक्त पेंट, एसिड, रसायनिक रंग, काले सफेद पेंट आदि का उपयोग न करें, ये त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते है। हरे-भरे वृक्षों को न काटे। होली पर व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र, तलवार, लाठियां लेकर न चलें। उन्होंने होली पर शराब की दुकाने बंद रखने के आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों पर भी विचार किया गया। सभी ने आश्वासन दिया है कि शांति एवं सद्भाव के साथ त्यौहार मनाया

No comments:

Post a Comment