शिवपुरी, 21 मार्च 2020/ कोरोना वायरस से बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के तहत सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक घर से बाहर नही निकलने की अपील देशवासियों से की है।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने जिले के सभी नागरिकों से जनता कर्फ्यू में योगदान देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति जनजागरूकता लाने के लिए हर व्यक्ति अपना योगदान दे। उन्होंने जिले के सभी व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संगठनों, गणमान्य नागरिकों एवं आमजनों से इसमें सहयोग की अपेक्षा की है।
कलेक्टर ने अपने-अपने स्तर पर जागरूकता अभियान को बल देने तथा रविवार की सुबह सात से रात्रि नौ बजे तक जनता कर्फ्यू को सफल बनाकर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है। ‘‘कोरोना से घबराएं नही उसें हराएं’’, ऐसी सावधानी रखना जरूरी है। इसके लिए सामाजिक दूरी बनाकर रखना है। ताकि गंभीर स्थिति निर्मित होने से रोका जा सके।
No comments:
Post a Comment