शिवपुरी- : 26/03/2020कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देशभर के कई राज्यों को लॉकडाउन कर दिया गया है साथ ही मध्य प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया गया है। बात करें शिवपुरी की तो शिवपुरी में लॉकडाउन करने के निर्देश दिए गए। साथ ही शिवपुरी समेत कई जिलों में धारा 144 लागू की गई लेकिन लॉक डाउन और धारा 144 लागू करने के बाद भी शिवपुरी जिले कोलारस तहसील के ग्राम खरई पडोरा कोटानाका चैक पोस्ट के मैनेजर के द्वारा कर्मचारियों को दी जा रही ड्यूटी सरकार को ठेंगा दिखा रहे हैं और आदेश की धज्जिया उड़ा रहे हैं।
वहीं चैक पोस्ट खरई पडोरा कोटानाका के मैनेजर से सवाल करने की कोशिश की तो घुमा दिया खुलेआम उडाई जा रही आदेश की धज्जियां ।जीएम से भी बात करने के लिए बार बार कॉल की कोल रिसीव नहीं की। 25/03202 को खबर का भी मैनेजर को असर नहीं।प्रधानमंत्री के आदेशो को भी दी जा रहे चेतावनी।
No comments:
Post a Comment