शिवपुरी। देश कोरोना के वायरस के लिए घरो में बंद हैं। प्रशासन लगातार अपील कर रहा हैं कि जो लोग बहार से लौटे है उनकी जानकारी प्रशासन को दे प्रशासन उनकी स्क्रीनिग कराऐंगा। लेकिन ऐसा नही हो रहा हैं। पुलिस और प्रेस की जानकारी के बाबजूद भी स्वास्थय विभाग लापरवाही बरत रहा हैं। बताया जा रहा हैं कि फिजीकल थाना क्षेत्र में 6 लोग बहार से लौटे हैं। 

रीवा से लौटे ड्राइवर आतिश शाक्य (23) पुत्र बलराम शाक्य और ड्राइवर राजकुमार शाक्य (32) पुत्र लक्ष्मण शाक्य निवासी कमलागंज घोसीपुरा , मुम्बई से लौटे खेरू उर्फ नसरुद्दीन मुसलमान निवासी सईसपुरा पीपलवाला कुआ अप्पू पठकान का मकान, महेश खटीक निवासी शांति नगर, नेपाल से लौटे अभिषेक सेन (19) पुत्र हरीराम सेन और अमन सेन (25) पुत्र धनीराम सेन निवासी निवासी सईसपुरा चीरा बाबा मदिर के पास फिजिकल शिवपुरी शामिल हैं। 

टीआई खेमरिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कई बार बता दिया है। स्क्रीनिंग के लिए अभी तक टीम नहीं भेजी गई। वहीं मीडिया ने डॉ आशीष व्यास व सीएमएचओ डॉ एएल शर्मा को फोन लगाया तो दोनों ने रिसीव नहीं किया।