दुल्हन बनाकर लाया घर वह निकला पुरुष, ऐसे हुआ सच्चाई का खुलासा - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, March 4, 2020

दुल्हन बनाकर लाया घर वह निकला पुरुष, ऐसे हुआ सच्चाई का खुलासा

दुनिया

इमाम जिसे दुल्हन बनाकर लाया घर वह निकला पुरुष, ऐसे हुआ सच्चाई का खुलासा 



  

on

 


नयी दिल्ली। एक इमाम ने बड़े ही धूमधाम से अपनी शादी। लेकिन जब वह अपनी पत्नी को घर लाया तो उसे पता चला कि उसकी नई नवेली दुल्हन महिला नहीं बल्कि एक आदमी है। यह घटना अफ्रीका के युगांडा की है।

दुल्हन बनाकर जिसे इमाम लाया घर, वो निकला मर्द, सच्चाई जानकर उड़े होश

युगांडा के कायुंगा जिले के इमाम शेख मोहम्मद मुटुंबा ने बताया कि वह एक पारंपरिक इस्लामिक समारोह में गए थे, जहां स्वबुल्लाह नबुकेरा नामक एक महिला से उनकी मुलाकात हुई थी। फिर धीरे-धीरे उसके साथ परिचय हुआ। जहां फिर नबुकेरा से उन्होंने पूरे शान-ओ-शौकत के साथ दो सप्‍ताह पहले निकाह किया।

इमाम ने बताया कि शादी के बाद सुहाग रात के मौके पर महिला ने यह कह कर उससे दूरी बना ली कि जब तक मुटुंबा उसके माता-पिता से नहीं मिल लेते उनके बीच शारीरिक संबंध नहीं बनेंगे। दो सप्‍ताह तो सब कुछ ठीक रहा और मुटुंबा इस उम्‍मीद पर जीवन गुजारते रहे कि जल्‍दी ही वह अपनी पत्‍नी के माता-पिता से मिल लेंगे। इमाम ने बताया कि वह हिजाब पहने हुए ही रहता था। शख्स की मधुर आवाज थी और वह एक महिला की तरह चलता था। इस वजह से यह पता ही नहीं चला कि उसकी पत्नी एक मर्द है।

दुल्हन बनाकर जिसे इमाम लाया घर, वो निकला मर्द, सच्चाई जानकर उड़े होश

इसके बाद  इमाम ने बताया कि उसे सच्चाई का पता तब चला जब उसकी दुल्हन को एक पड़ोसी के घर से टीवी चोरी करते हुए पकड़ा गया। पुलिस के हवाले किया गया तो तब एक महिला पुलिसकर्मी ने जब उसकी तलाशी ली तो तब वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। वह एक महिला नहीं बल्कि एक पुरुष था।  इसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। औरत बने इस आदमी का नाम है रिचर्ड तुमुशाबे है और उसकी उम्र 27 साल है। पुलिस ने तुमुशाबे की आंटी को भी गिरफ्तार किया है। वह भी इसके साथ मिलकर चोरियां करती थी।

डेली मेल ने Kayunga की लोकल मीडिया के हवाले से कहा कि चोर ने बाद में एक महिला होने का नाटक करने की बात स्वीकारी और बताया कि उसने इमाम से उसके पैसों के लिए शादी की थी।फिलहाल दोनों सलाखों के पीछे हैं।

No comments:

Post a Comment