सभी एसडीएम ब्लाॅक स्तर पर बेहतर प्रबंध रखें- कलेक्टरअंतर विभागीय समन्वय बैठक में दिए निर्देश - The Sanskar News

Breaking

Monday, March 23, 2020

सभी एसडीएम ब्लाॅक स्तर पर बेहतर प्रबंध रखें- कलेक्टरअंतर विभागीय समन्वय बैठक में दिए निर्देश

सभी एसडीएम ब्लाॅक स्तर पर बेहतर प्रबंध रखें- कलेक्टर
अंतर विभागीय समन्वय बैठक में दिए निर्देश
शिवपुरी, 23 मार्च 2020/ 
अभी कोरोना वायरस एक महामारी के रूप में फैल रहा है। यह तेजी से फैलने वाला वायरस है इससे होने वाले संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सबसे महत्वपूर्ण है सोशल डिस्टेंस बनाकर रखी जाए। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सभी एसडीएम को ब्लॉक स्तर पर बेहतर प्रबंध बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ब्लॉक स्तर पर मोबाइल टीम गठित करें। सूचना मिलने पर टीम घर जाकर ही किसी व्यक्ति से संपर्क करेगी। प्रभावित व्यक्ति को घर पर ही इलाज दिया जाएगा। यदि किसी को अधिक समस्या होती है तो उसे अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।
  सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अंतर विभागीय समन्वय बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं जिला स्तरीय तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच पी वर्मा अपर कलेक्टर आर एस बालोदिया समस्त एसडीएम एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने कहा है कि यदि कोरोना वायरस से संक्रमित होने या कोई लक्षण दिखने पर किसी व्यक्ति द्वारा सूचना दी जाती है तो उसे आइसोलेशन में रखना है प्रभावित व्यक्ति के परिवार वालों को भी आइसोलेशन में रखना है ताकि अन्य व्यक्ति इससे सुरक्षित रहें। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को भी निर्देश दिए हैं कि अंतर्राज्यीय बस परिवहन सेवा प्रतिबंधित कर दी गई है। इस दौरान अंतर्राज्यीय नाकों पर परिवहन प्रतिबंधित रहेगा।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि ग्राम पंचायतों में भी जागरूकता के लिए मुनादी कराई जाए। लोगों तक यह जानकारी पहुंचाएं कि आगामी नवरात्रि का त्यौहार घर पर ही मनाए। कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए किसी प्रकार के मेले आयोजित नहीं किए जाएंगे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को यह सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं कि दुकानों के बाहर प्रति दिन यह लिस्ट लगाई जाए कि दुकानों में कितने सैनिटाइजर और मास्क उपलब्ध हैं और सभी एसडीएम भी निरीक्षण करके देखें कि उनकी उपलब्धता क्या है और सही दाम पर बेचे जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment